भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज जिस तरह से पाकिस्तान के खिलाफ मैच में फेल हुए उसको लेकर पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों ने क्या गलती की जिसकी वजह से वो ज्यादा रन नहीं बना सके। गावस्कर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के अंदर बड़ी कमी बताई।
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा। रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज खिलाड़ी ज्यादा रन नहीं बना पाए। टीम इंडिया ने सिर्फ 66 रन तक ही 4 विकेट गंवा दिए।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के ऊपर सुनील गावस्कर ने उठाए सवाल
सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंडिया टुडे पर बातचीत के दौरान कहा,
रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने पैर का प्रयोग अच्छी तरह से कर सकते थे। रोहित शर्मा के बैट और पैड के बीच काफी गैप था। श्रेयस अय्यर थोड़ा अनलकी रहे क्योंकि उनका शॉट काफी अच्छा था और गेंद थोड़ा सा भी इधर-उधर होती तो फिर वो चौका हो सकता था। शुभमन गिल उस लय में नहीं दिखे। ऐसा लगा ही नहीं कि उन्होंने अपना नैचुरल गेम खेला। वो काफी फंसे हुए नजर आ रहे थे। जिस शुभमन गिल को हम जानते हैं वो वैसा दिखे ही नहीं।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में तीसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन बनाए। हालांकि बारिश की वजह से पाकिस्तान को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला और मैच को रद्द करना पड़ा। भारतीय टीम की बल्लेबाजी इस मुकाबले में काफी खराब रही। अगर हार्दिक पांड्या और इशान किशन ने बेहतरीन साझेदारी ना की होती तो फिर टीम इंडिया शायद बड़ा स्कोर नहीं बना पाती।