एशिया कप (Asia Cup) 2023 में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया और उन्हीं में एक नाम श्रीलंका के 20 वर्षीय ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage) का भी है। भारत के पूर्व ऑलराउंडर सुनील जोशी (Sunil Joshi) ने युवा श्रीलंकाई ऑलराउंडर की जमकर तारीफ की और कहा कि वह श्रीलंका के अगले सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) बन सकते हैं।
दुनिथ वेल्लालागे ने मौजूदा एशिया कप सुपर 4 राउंड में भारत के खिलाफ अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की। उनकी टीम को हार मिली लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया कि वह भविष्य का सितारा हैं। उन्होंने पहले गेंद से 5 विकेट चटकाए, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के नाम शामिल थे। वहीं मुश्किल समय में बल्ले के साथ नाबाद 42 रन बनाये और अपनी टीम के लिए जोरदार तरीके से लड़ाई की। इसी प्रदर्शन के कारण उन्हें अपनी टीम की हार के बावजूद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
वेल्लालागे में अगला जयसूर्या बनने के सभी गुण मौजूद हैं - सुनील जोशी
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए जोशी ने वेल्लालागे को एक शानदार खिलाड़ी बताया और जोर देकर कहा कि उनमें श्रीलंका के लिए अगला जयसूर्या बनने के सभी गुण हैं। उन्होंने कहा,
आपको उस युवा लड़के, अंडर-19 श्रीलंकाई कप्तान, एक उभरते हुए रोमांचक खिलाड़ी को श्रेय देना होगा। संभवतः एक और सनथ जयसूर्या हो सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्दबाजी नहीं कर रहा हूं लेकिन उनमें श्रीलंका के अगले सनथ जयसूर्या बनने के सभी गुण हैं। हमने उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखा है और हमने पिछली पारियां भी देखी हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उनमें श्रीलंका के लिए दूसरा जयसूर्या बनने की हर खूबी मौजूद है।
आपको बता दें कि दुनिथ वेल्लालागे ने पिछले साल खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की कप्तानी की थी। उनकी अगुवाई में टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया और यहाँ तक पहुँचने में उनके ऑलराउंड प्रदर्शन का अहम योगदान रहा था। वह टूर्नामेंट में 17 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज थे, जबकि बल्ले से भी 264 रन बनाये थे। इस तरह उन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय पहले ही दे दिया था। अब देखना होगा कि वह श्रीलंका के लिए सीनियर स्तर पर कितनी कामयाबी हासिल कर पाते हैं।