एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच सुपर-4 का मुकाबला खेला जा रहा है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में चल रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की जोड़ी ने खास उपलब्धि हासिल की।
रोहित और विराट की जोड़ी ने पूरे किए 5 हजार वनडे रन
श्रीलंका के खिलाफ चल रहे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं विराट कोहली के साथ मिलकर बड़ी उपलब्धि भी हासिल की। इस धमाकेदार जोड़ी ने वनडे फॉर्मेट में 5 हजार रनों की साझेदारी पूरी कर ली। वनडे मैचों में दोनों बल्लेबजों ने एक दूसरे के साथ 86 पारियों में बल्लेबाजी की है। इस दौरान दोनों ने 5008 रन जोड़े हैं। इन दोनों के बीच 15 अर्धशतकीय और 18 शतकीय साझेदारी भी हुई हैं। वहीं इन दोनों बल्लेबाजों की साझेदारी के औसत की बात करें तो वह भी काफी शानदार है। दोनों ने 61.82 की औसत से रन बनाए हैं।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा के लिए यह मुकाबला काफी खास रहा है। उन्होंने साझेदारी के अलावा अपने वनडे करियर में 10 हजार रन भी पूरे किये। उन्होंने यह उपलब्धि अपनी 241वीं पारी में हासिल की। वह सबसे तेज 10 हजार वनडे रन पूरे करने वाले वर्ल्ड के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली ने 205 वनडे पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। रोहित अभी कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी उन्होंने अर्धशतक जड़ा था। इससे पहले नेपाल के खिलाफ भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। फैंस को उम्मीद है कि रोहित का यह फॉर्म आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भी जारी रहेगा।