इंग्लैंड में हो सकता है एशिया कप का आयोजन...पाकिस्तान की तरफ से आया चौंकाने वाला बयान

Nitesh
एशिया कप को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने
एशिया कप को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने

एशिया कप (Asia Cup 2023) को लेकर काफी दिनों से चर्चा हो रही है। कई सारी खबरें एशिया कप को लेकर आईं कि इसका आयोजन कहां पर होगा और क्यों होगा। वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ नजम सेठी ने एशिया कप को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि एशिया कप का आयोजन इंग्लैंड में भी हो सकता है।

इससे पहले खबरें आई थीं कि पीसीबी एशिया कप के मैचों का आयोजन पाकिस्तान में ही कराना चाहता है क्योंकि वो मेजबान देश है। वहीं जब भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया तब यूएई ने मैचों के आयोजन में दिलचस्पी दिखाई लेकिन बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें सितंबर में पड़ने वाली गर्मी की वजह से वहां पर नहीं खेलना चाहती हैं। इसी वजह से श्रीलंका में एशिया कप के आयोजन की बात आई। श्रीलंका को एशिया कप के लिए पोटेंशियल वेन्यू के तौर पर देखा जा रहा था।

हम लंदन में भी एशिया कप का आयोजन करा सकते हैं - नजम सेठी

हालांकि अब नजम सेठी ने जो बयान दिया है उसके मुताबिक श्रीलंका, बांग्लादेश या यूएई में एशिया कप का आयोजन शायद ना हो और ये इंग्लैंड चला जाए। उन्होंने Sports Hour से बातचीत में कहा "एशिया कप की मेजबानी हमारे पास है और हम ये तय करेंगे कि न्यूट्रल वेन्यू पर मैचों का आयोजन कहां पर होना चाहिए। हो सकता है कि हम ये भी कहें कि हम लॉर्डस और ओवल में खेलना चाहते हैं। वहां पर खेलने में काफी मजा आएगा। श्रीलंका में खेलकर हमें वो फायदा नहीं मिलेगा जो लंदन में खेलने से मिलेगा। हमें हर एक ऑप्शन को एक्सप्लोर करना चाहिए।"

आपको बता दें कि नजम सेठी ने कहा है कि अभी तक एशिया कप के न्यूट्रल वेन्यू को लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है कि इसका आयोजन कहां पर हो सकता है।

Quick Links

Edited by Nitesh