पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से अनुरोध किया है कि वह भारतीय क्रिकेट से सीख ले और बेंच स्ट्रेंथ पर ध्यान दें। कनेरिया का मानना है कि पाकिस्तान वर्तमान को लेकर ज्यादा चिंतित दिखाई दे रहा है जबकि भविष्य को नहीं देख रहे हैं।
पाकिस्तान चिर प्रतिद्वंदी भारत का मुकाबला 28 अगस्त को एशिया कप के दौरान दुबई में करेगा। पिछली बार जब इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तो पाकिस्तान ने 10 विकेट के अंतर से जीत हासिल की थी और वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम को मात देने में कामयाबी पाई थी।
एशिया कप में होने वाले भारत-पाक मुकाबले का अपने यूट्यूब चैनल पर प्रयोग करते हुए कनेरिया ने पाकिस्तान की तैयारियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा,
पाकिस्तान ने पिछले साल विश्व कप के बाद से बहुत कम टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने सात मैच खेले हैं और छह जीते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ा टी20 मैच खेला और वह भी हार गए। इसकी तुलना में, भारत ने 24 मैच खेले हैं, जिसमें 20 में जीत (19) हासिल की है। भारत का अनुपात काफी अधिक है और उन्होंने ज्यादातर अपनी बी और सी टीमों के साथ खेला है। जैसा कि रोहित शर्मा ने कहा, भारत एक बेंच स्ट्रेंथ बना रहा है।
पाकिस्तान बेंच स्ट्रेंथ तैयार करने पर ध्यान नहीं दे रहा है - दानिश कनेरिया
भारतीय योजना की पाकिस्तान से तुलना करते हुए लेग स्पिनर ने आगे कहा,
भारत भविष्य की ओर देख रहा है। दुर्भाग्य से पाकिस्तान इसी तर्ज पर नहीं सोच रहा है। बेंच स्ट्रेंथ बनाने पर कोई जोर नहीं है। उन्हें अपनी मानसिकता बदलने और कुछ साहस दिखाने की जरूरत है। नीदरलैंड्स दौरे पर वे युवा खिलाड़ियों को कुछ मौके दे सकते थे।
आपको बता दें कि पाकिस्तान को एशिया कप से पहले नीदरलैंड्स का दौरा करना है और जिसके लिए इन्होंने ज्यातर प्रमुख खिलाड़ियों का चयन किया है। यह दौरा मौका था कि पाकिस्तान कुछ युवा खिलाड़ियों को आजमाता लेकिन ऐसा नहीं देखने को मिला।