एशिया कप इस साल भी किया जा सकता है स्थगित

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनी यदि भारतीय टीम (Indian Team) आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करत है, तो एशिया कप 2023 तक स्थगित किया जा सकता है। फाइनल मुकाबला जो 18 से 22 जून तक लॉर्ड्स में खेला जाना है। फाइनल में जाने वाली पहली टीम न्यूजीलैंड बन चुकी है। दूसरी टीम भारत या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक हो सकती है।

पाक क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ने कहा है कि पिछले साल होने वाला एशिया कप स्थगित हो गया था और इस वर्ष भी भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जाती है, तो यह स्थगित हो सकता है।

मनी ने कहा "एशिया कप पिछले साल होना तय था लेकिन इसे इस साल के लिए इसे टाल दिया गया। फिलहाल, ऐसा लग रहा है कि एशिया कप इस साल आगे नहीं बढ़ेगा क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल जून में खेला जाएगा। श्रीलंका ने कहा था कि वे जून में टूर्नामेंट की मेजबानी करने की कोशिश करेंगे। तारीखों में टकराव हो रहा है। हमें लगता है कि टूर्नामेंट आगे नहीं बढ़ेगा। हम इसे 2023 के लिए धकेल सकते हैं।"

पीसीबी ने की है वीजा के लिए आईसीसी से बात

मनी ने आईसीसी से भी बात की है और गवर्निंग काउंसिल ने आश्वासन दिया है कि पीसीबी अगले महीने तक बीसीसीआई से वीजा के लिए लिखित आश्वासन प्राप्त करेगा। वीजा आश्वासन केवल उसके सभी खिलाड़ियों के लिए ही नहीं होगा, बल्कि इस साल भारत में होने वाले टी20 कप विश्व कप के लिए अधिकारियों, प्रशंसकों और पत्रकारों के लिए भी होगा।

इससे पहले भी पीसीबी ने लगातार आईसीसी से कहा था कि हमें टी20 वर्ल्ड कप वीजा के लिए लिखित आश्वासन चाहिए, अन्यथा टूर्नामेंट को कहीं और स्थानांतरित किया जाए। पीसीबी ने खिलाड़ियों के अलावा फैन्स और मीडिया के लोगों के लिए भी वीजा माँगा था।

Quick Links