Hindi Cricket News - दुबई में खेला जाएगा एशिया कप, भारत और पाकिस्तान दोनों लेंगे हिस्सा- सौरव गांगुली

एशिया कप
एशिया कप

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एशिया कप को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस बार का एशिया कप दुबई में खेला जाएगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें हिस्सा लेंगी। गांगुली का ये बयान 3 मार्च को होने वाली एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग से पहले आया है।

इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी लेकिन भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था। भारत का कहना था कि एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास होने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन वो चाहते हैं कि इसका आयोजन पाकिस्तान की बजाय किसी और जगह हो। इसी बात को लेकर असमंजस की स्थिति चल रही थी कि क्या पाकिस्तान इसे किसी और जगह कराएगा या फिर भारत के बिना ही इस बार एशिया कप खेला जाएगा। हालांकि सौरव गांगुली ने अब इन अटकलों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है और शुक्रवार को इडेन गार्डेन मैदान में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि एशिया कप दुबई में होगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान दोनों हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें: कगिसो रबाडा ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर

आपको बता दें कि 2018 में हुए एशिया कप की मेजबानी भारत के पास थी लेकिन तब भी उसका आयोजन दुबई में हुआ था। भारत और पाकिस्तान की टीमों ने 2012-13 से ही कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव और सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम ने कई साल से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। 2008 के बाद से ही एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में नहीं हुआ है। 2018 में हुए एशिया कप में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था। वहीं पाकिस्तान को उस टूर्नामेंट में दो बार मात दी थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता