दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। ग्रोइन इंजरी के कारण अब रबाडा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। साथ ही वो 12 मार्च से शुरु हो रहे भारत दौरे से भी बाहर हो गए हैं। रबाडा को ये इंजरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुए टी20 सीरीज के दौरान हुई थी।
इस इंजरी की वजह से रबाडा 4 हफ्ते के लिए बाहर हो गए हैं। रबाडा अब 29 मार्च से शुरु होने वाले आईपीएल से पहले जरुर फिट होना चाहेंगे। रबाडा दिल्ली कैपिटल्स टीम का अहम हिस्सा हैं और वो जरुर आईपीएल से पहले पूरी तरह से फिट होना चाहेंगे।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान रबाडा चोटिल हो गए। इसके बाद उनका एमआरआई स्कैन हुआ और रिपोर्ट आने के बाद वो अब 4 हफ्ते के लिए रेस्ट लेंगे। वहीं दूसरी तरफ टेम्बा बवुमा अपनी हैम्सट्रिंग की समस्या से उबर चुके हैं और वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा वो भारत दौरे के लिए भी उपलब्ध रहेंगे।
आपको बता दें कि 3 मैचों की टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत आज से हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम को भारत का दौरा करना है, जहां पर उन्हें 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला 12 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा। रबाडा के बाहर होने से निश्चित तौर पर प्रोटियाज टीम को बड़ा झटका लगा है।