अर्शदीप के कैच छोड़ने पर अफगानिस्‍तान के गेंदबाजी कोच ने दी अहम प्रतिक्रिया

पाकिस्‍तान के आसिफ अली का आसान कैच छोड़ने के बाद अर्शदीप सिंह की कड़ी आलोचना हुई
पाकिस्‍तान के आसिफ अली का आसान कैच छोड़ने के बाद अर्शदीप सिंह की कड़ी आलोचना हुई

अफगानिस्‍तान (Afghanistan Cricket team) के गेंदबाजी कोच और पाकिस्‍तान के पूर्व दिग्‍गज तेज गेंदबाज उमर गुल (Umar Gul) ने युवा भारतीय (India Cricket team) तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के कैच छोड़ने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। याद दिला दें कि एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर-4 राउंड में अर्शदीप सिंह ने पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के आसिफ अली (Asif Ali) का आसान कैच छोड़ दिया था।

अली ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और भुवनेश्‍वर कुमार द्वारा किए पारी के 19वें ओवर में कई बड़े शॉट खेले। अर्शदीप सिंह आखिरी ओवर में 7 रन बनाने से पाकिस्‍तान को रोक नहीं सके। भारत को इस मुकाबले में पांच विकेट की शिकस्‍त मिली थी।

अहम कैच छोड़ने के कारण अर्शदीप सिंह आलोचनओं से घिरे। खबर है कि कुछ पाकिस्‍तानी सोशल मीडिया हैंडल यूजर्स इस दौरान सक्रिय हुए और भारतीय तेज गेंदबाज को खालिस्‍तानी तक कह दिया।

उमर गुल ने कहा, 'यह खेल का हिस्‍सा है। मेरी गेंद पर कैच छूटते थे, तो मैं बुरा नहीं मानता था। मुझे बुरा तब लगता था जब मेरी गेंद पर फील्‍डर अपना 100 प्रतिशत नहीं दे रहा हो। कैच तो सर्वश्रेष्‍ठ फील्‍डर्स से भी छूट जाते हैं। यह महत्‍वपूर्ण है कि आप जाकर उनका समर्थन करें क्‍योंकि कोई भी जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता है। आपको उसका समर्थन करना चाहिए और पूछना चाहिए कि वो अगली गेंद के लिए तैयार है।'

अर्शदीप सिंह को आलोचनाओं से बचाने का काम क्रिकेट जगत ने किया है। स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली ने अपना उदाहरण देते हुए युवा क्रिकेटर का बचाव किया। कोहली ने कहा कि उसमें इतना जोश भरा जाएगा कि वो खुद इस तरह के कैच लेने का दूसरा मौका खोजेगा।

महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, 'देश का प्रतिनिधित्‍व करने वाला प्रत्‍येक खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्‍ठ देता है और हमेशा देश के लिए खेलता है। उन्‍हें हमारे निरंतर समर्थन की जरूरत है और याद रहे कि खेल में आप कभी जीतते हैं और कभी हारते हैं। तो क्रिकेट या खेल को निजी हमले से मुक्‍त रखे। अर्शदीप सिंह कड़ी मेहनत करो। मैदान पर दमदार प्रदर्शन करके सर्वश्रेष्‍ठ जवाब दें। मैं आपको फॉलो कर रहा हूं। मेरी शुभकामनाएं।'

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, 'युवा अर्शदीप सिंह की आलोचना करना बंद करो। कोई भी जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता। हमें अपने भारतीय लड़कों पर गर्व है। पाकिस्‍तान ने बेहतर खेला। शर्म है उन लोगों पर जो इस प्‍लेटफॉर्म पर अर्शदीप और टीम के लिए इतने घटिया शब्‍द बोल रहे हैं। अर्शदीप गोल्‍ड है।'

Quick Links