पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने इस साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारत और पाकिस्तान बोर्ड्स के बीच जिस तरह की तनातनी चल रही है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार शायद एशिया कप का आयोजन ना हो। दानिश कनेरिया के मुताबिक एशिया कप कैंसिल होने की पूरी संभावना है, क्योंकि दोनों ही देश अपनी-अपनी बात पर अड़े हुए हैं।
दरअसल एशिया कप को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच काफी विवाद चल रहा है। भारत ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था और इसके बाद ऐसी खबरें आई थीं कि भारतीय टीम अपने मुकाबले न्युट्रल वेन्यू पर खेल सकती है। वहीं पाकिस्तान से भी इसको लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं आईं।
एशिया कप का आयोजन इस बार कैंसिल हो सकता है - दानिश कनेरिया
दानिश कनेरिया के मुताबिक दोनों ही देश पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं और इसी वजह से एशिया कप के ऊपर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
रमीज राजा जब पीसीबी चेयरमैन थे तब ये साफ-साफ कह दिया गया था कि अगर भारत एशिया कप के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजता है तो फिर पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगा। नजम सेठी ने भी यही बात कही थी। इसी वजह से इस बात की संभावना है कि एशिया कप का आयोजन नहीं होगा। अब ज्यादा टाइम नहीं बचा है। भले ही तारीखों का ऐलान हो गया है लेकिन शेड्यूल अभी घोषित नहीं हुआ है। यही वजह है कि इस बार का एशिया कप कैंसल हो सकता है।
आपको बता दें कि हाल ही में ये खबरें भी आई थीं कि पाकिस्तान अपने वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत की बजाय बांग्लादेश में खेलेगा लेकिन आईसीसी ने इन खबरों को नकार दिया है।