एशिया कप पाकिस्तान में नहीं होगा क्योंकि यहां पर हालात ठीक नहीं हैं, पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज का बड़ा बयान

Nitesh
England & Pakistan Net Sessions
England & Pakistan Net Sessions

एशिया कप 2023 (Asia Cup) को लेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) ने एक बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में नहीं होगा, क्योंकि यहां पर राजनैतिक हालात ठीक नहीं है। आसिफ के मुताबिक पाकिस्तान की वर्तमान स्थिति को देखते हुए कोई भी टीम यहां पर नहीं आना चाहेगी और इसी वजह से एशिया कप दुबई या श्रीलंका शिफ्ट हो सकता है।

Ad

बीसीसीआई ने एशिया कप में हिस्‍सा लेने के लिए पाकिस्‍तान दौरे पर जाने से इनकार कर दिया था। दोनों देशों के बीच राजनीतिक मतभेदों के चलते भारत ने पाकिस्‍तान जाने से मना किया था और एशिया कप को तटस्‍थ स्‍थान पर आयोजित कराने की मांग की थी। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से हाईब्रिड मॉडल का सुझाव दिया गया था। इसके तहत भारत को अपने सारे मैच न्युट्रल वेन्यू पर खेलना है और बाकी टीमें पाकिस्तान में खेलतीं। हालांकि अभी तक इसको लेकर भी कोई फैसला नहीं हुआ है।

एशिया कप दुबई या श्रीलंका में होगा - मोहम्मद आसिफ

वहीं मोहम्मद आसिफ ने एशिया कप के पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट होने की बात कही है। एक यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "मुझे नहीं लगता है कि एशिया कप पाकिस्तान में होगा। यहां पर राजनैतिक स्थिति ठीक नहीं है। कोई भी टीम पाकिस्तान आने से पहले थोड़ा झिझक महसूस करेगी। इसलिए मेरे हिसाब से एशिया कप श्रीलंका या दुबई शिफ्ट हो जाएगा।"

आपको बता दें कि इससे पहले खबरें आई थीं कि आईपीएल 2023 के फाइनल के तुरंत बाद एशिया कप को लेकर फैसला ले लिया जाएगा लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बीसीसीआई ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रमुखों को आईपीएल फाइनल के लिए भारत बुलाया था ताकि एशिया कप को लेकर भी चर्चा की जा सके।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications