एशिया XI और अफ्रीका XI की तरफ से खेलने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

एशिया XI और अफ्रीका XI की तरफ से खेलने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
एशिया XI और अफ्रीका XI की तरफ से खेलने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

2005 और 2007 में अफ्रीका XI और एशिया XI के बीच एफ्रो-एशिया कप का आयोजन किया गया था। दोनों बार टीमों के बीच तीन-तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई। पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन 2005 में दक्षिण अफ्रीका में किया गया था और वह सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। दूसरी और आखिरी बार टूर्नामेंट का आयोजन 2007 में भारत में किया गया और एशिया XI ने तीन मैचों की सीरीज में अफ्रीका XI को 3-0 से हराकर सीरीज पर एकतरफा कब्ज़ा किया था।

गौरतलब है कि अफ्रीका XI ने अभी तक कुल 6 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय ही खेले हैं, जो इसी एफ्रो-एशिया कप में खेले गए। दूसरी तरफ एशिया XI ने अभी तक कुल 7 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेले हैं, जिसमें 6 मैच एफ्रो-एशिया कप में खेले गए वहीं एक मुकाबला उन्होंने वर्ल्ड XI के खिलाफ (सुनामी अपील मैच) 2005 में ही खेला था।

यह भी पढ़ें - एफ्रो-एशिया कप के विजेताओं और आंकड़ों पर एक नज़र

एशिया XI ने अपने 7 में से 4 मैच जीते और दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, जिसमें वर्ल्ड XI के खिलाफ मिली हार शामिल है। अफ्रीका XI ने अपने 6 में से सिर्फ एक मुकाबला जीता, वहीं चार मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अफ्रीका XI और एशिया XI के बीच 2005 में एक मैच रद्द हुआ था।

अब आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों की तरफ से खेलने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट पर:

एशिया XI (25 खिलाड़ी)

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

वीरेंदर सहवाग - 7 मैच, 214 रन, 1 अर्धशतक, 52 सर्वाधिक स्कोर, 1 विकेट, 3 कैच

मोहम्मद युसूफ - 7 मैच, 166 रन, 2 अर्धशतक, 66 सर्वाधिक स्कोर, 3 कैच

ज़हीर खान - 6 मैच, 39 रन, 20* सर्वाधिक स्कोर, 13 विकेट, 3/21 सर्वश्रेष्ठ, पारी में 3 विकेट 3 बार

महेला जयवर्धने - 5 मैच, 269 रन, 1 शतक एवं 2 अर्धशतक, 107 सर्वाधिक स्कोर, 6 कैच

अब्दुल रज़्ज़ाक - 4 मैच, 49 रन, 38 सर्वाधिक स्कोर, 1 विकेट

सनथ जयसूर्या - 4 मैच, 66 रन, 28 सर्वाधिक स्कोर, 3 विकेट, 3/53 सर्वश्रेष्ठ, पारी में 3 विकेट 1 बार

मुथैया मुरलीधरन - 4 मैच, 6 विकेट, 3/59 सर्वश्रेष्ठ, पारी में 3 विकेट 1 बार, 1 कैच

कुमार संगकारा - 4 मैच, 121 रन, 1 अर्धशतक, 61 सर्वाधिक स्कोर, 5 कैच एवं 3 स्टंपिंग

सौरव गांगुली - 3 मैच, 142 रन, 1 अर्धशतक, 88 सर्वाधिक स्कोर, 1 कैच

इंज़माम-उल-हक़ - 3 मैच, 38 रन, 32* सर्वाधिक स्कोर

महेंद्र सिंह धोनी - 3 मैच, 174 रन, 1 शतक, 139* सर्वाधिक स्कोर, 3 कैच एवं 3 स्टंपिंग

मोहम्मद आसिफ - 3 मैच, 5 विकेट, 3/57 सर्वश्रेष्ठ, पारी में 3 विकेट 1 बार, 2 कैच

आशीष नेहरा - 3 मैच, 2 विकेट, 1/19 सर्वश्रेष्ठ, 1 कैच

शाहिद अफरीदी - 3 मैच, 19 रन, 13 सर्वाधिक स्कोर, 2 विकेट, 1/5 सर्वश्रेष्ठ

शोएब अख्तर - 3 मैच, 21 रन, 15 सर्वाधिक स्कोर, 6 विकेट, 2/15 सर्वश्रेष्ठ

युवराज सिंह - 3 मैच, 92 रन, 31 सर्वाधिक स्कोर, 1 विकेट, 1/43 सर्वश्रेष्ठ, 1 कैच

अनिल कुंबले - 2 मैच, 35 रन, 24 सर्वाधिक स्कोर, 3 विकेट, 2/73 सर्वश्रेष्ठ

हरभजन सिंह - 2 मैच, 24 रन, 20 सर्वाधिक स्कोर, 4 विकेट, 3/48 सर्वश्रेष्ठ, पारी में 3 विकेट 1 बार

मशरफे मोर्तजा - 2 मैच, 14 रन, 13 सर्वाधिक स्कोर, 1 विकेट, 1/57 सर्वश्रेष्ठ, 1 कैच

मोहम्मद अशरफुल - 2 मैच, 0 रन

मोहम्मद रफीक़ - 2 मैच, 6 विकेट, 4/65 सर्वश्रेष्ठ, पारी में 4 विकेट 1 बार

राहुल द्रविड़ - 1 मैच, 75 रन, 1 अर्धशतक, 75* सर्वाधिक स्कोर

दिलहारा फर्नांडो - 1 मैच, 4 विकेट, 4/36 सर्वश्रेष्ठ, पारी में 4 विकेट 1 बार

उपुल थरंगा - 1 मैच, 10 रन, 10 सर्वाधिक स्कोर

चमिंडा वास - 1 मैच, 7 रन, 7 सर्वाधिक स्कोर, 1 विकेट, 1/59 सर्वश्रेष्ठ, 1 कैच

अफ्रीका XI (24 खिलाड़ी)

शॉन पोलक
शॉन पोलक

शॉन पोलक - 6 मैच, 298 रन, 1 शतक एवं 1 अर्धशतक, 130 सर्वाधिक स्कोर, 4 विकेट, 3/32 सर्वश्रेष्ठ, पारी में 3 विकेट 1 बार, 3 कैच

जस्टिन केम्प - 6 मैच, 141 रन, 1 अर्धशतक, 86 सर्वाधिक स्कोर, 3 विकेट, 2/40 सर्वश्रेष्ठ, 2 कैच

बोएटा डिपेनार - 6 मैच, 121 रन, 1 अर्धशतक, 67 सर्वाधिक स्कोर, 3 कैच

मार्क बाउचर - 5 मैच, 163 रन, 1 अर्धशतक, 73 सर्वाधिक स्कोर, 8 कैच एवं 1 स्टंपिंग

एबी डीविलियर्स - 5 मैच, 150 रन, 1 अर्धशतक, 70 सर्वाधिक स्कोर, 5 कैच

थॉमस ओडोयो - 5 मैच, 54 रन, 30 सर्वाधिक स्कोर, 4 विकेट, 3/45 सर्वश्रेष्ठ, पारी में 3 विकेट 1 बार

स्टीव टिकोलो - 4 मैच, 59 रन, 43 सर्वाधिक स्कोर, 1 विकेट, 1/49 सर्वश्रेष्ठ, 1 कैच

मोर्ने मोर्कल - 3 मैच, 29 रन, 25 सर्वाधिक स्कोर, 8 विकेट, 3/50 सर्वश्रेष्ठ, पारी में 3 विकेट 2 बार, 2 कैच

एश्वेल प्रिंस - 3 मैच, 78 रन, 1 अर्धशतक, 78* सर्वाधिक स्कोर

एल्टन चिगुंबुरा - 3 मैच, 51 रन, 40 सर्वाधिक स्कोर, 6 विकेट, 2/56 सर्वश्रेष्ठ

निक्की बोए - 2 मैच, 1 विकेट, १/40 सर्वश्रेष्ठ

जोहान बोथा - 2 मैच, 31 रन, 18* सर्वश्रेष्ठ, 2 कैच

जैक्स कैलिस - 2 मैच, 8 रन, 4 सर्वाधिक स्कोर, 3 विकेट, 3/42 सर्वश्रेष्ठ, पारी में 3 विकेट 1 बार

एल्बी मोर्कल - 2 मैच, 22 रन, 13 सर्वाधिक स्कोर, 3 विकेट, 2/64 सर्वश्रेष्ठ

जैक्स रुडोल्फ - 2 मैच, 17 रन, 10 सर्वाधिक स्कोर

वूसी सिबांडा - 2 मैच, 80 रन, 45 सर्वाधिक स्कोर

डेल स्टेन - 2 मैच, 2 विकेट, 1/2 सर्वश्रेष्ठ

हीथ स्ट्रीक - 2 मैच, 42 रन, 28 सर्वाधिक स्कोर, 2 विकेट, 2/64 सर्वश्रेष्ठ

मोंडे जोंडेकी - 2 मैच, 0 रन, 0 विकेट

ग्रीम स्मिथ - 1 मैच, 0 रन

टटेंडा तायबू - 1 मैच, 10 रन, 10 सर्वाधिक स्कोर

लूट्स बॉसमैन - 1 मैच, 2 रन, 2 सर्वाधिक स्कोर

पीटर ऑनगोंडो - 1 मैच, 3 विकेट, 3/35 सर्वश्रेष्ठ, पारी में 3 विकेट 1 बार

जस्टिन ऑनटोंग - 1 मैच, 0 रन, 1 कैच

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़