एशिया XI और वर्ल्ड XI के बीच मुकाबले से हो सकता है अहमदाबाद में बन रहे विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम का उद्घाटन

मोटेरा का निर्माणाधीन स्टेडियम
मोटेरा का निर्माणाधीन स्टेडियम

अहमदाबाद के मोटेरा में विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम का निमार्ण जारी है और कुछ समय बाद ये पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं खबरों के मुताबिक इस स्टेडियम का उद्घाटन एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच मुकाबले से होगा।

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक ये स्टेडियम अगले साल बनकर तैयार हो जाएगा और बीसीसीआई स्टेडियम का उद्घाटन शानदार तरीके से करना चाहती है। रिपोर्ट के मुताबिक इसी के तहत एशिया एकादश और विश्व एकादश के बीच यहां पर उद्घाटन मैच खेला जाएगा। खबर के मुताबिक बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एशिया और विश्व एकादश के बीच मुकाबले की बात कही है लेकिन उससे पहले आईसीसी से इसकी इजाजत लेनी होगी।

आपको बता दें कि अभी ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। एमसीजी की क्षमता 90 हजार दर्शकों के बैठने की है। वहीं पूरी तरह से बन जाने के बाद मोटेरा का सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम बन जाएगा। इस स्टेडियम में लगभग 1 लाख 10 हजार दर्शकों की क्षमता होगी।

ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी के लिए केरल की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, सचिन बेबी करेंगे कप्तानी

मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन 1982 में किया गया था। यहां पर 12 टेस्ट और 24 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने इस स्टेडियम को फिर से नए सिरे से बनाने का फैसला किया और अब ये कुल 63 एकड़ में बन रहा है। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 700 करोड़ का खर्च होने का अनुमान है। यहां पर 70 से ज्यादा कॉरपोरेट बॉक्स, 4 ड्रेसिंग रुम, एक क्लब हाउस और एक ओलंपिक साइज का स्विमिंग पूल भी होगा। कह सकते हैं कि यहां पर फैंस बेहतरीन तरीके से क्रिकेट का लुत्फ उठा सकेंगे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications