BCCI सचिव जय शाह पर झूठा आरोप लगाने के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पीसीबी को जमकर लगाई फटकार

Nitesh
एसीसी ने बयान जारी कर पीसीबी चेयरमैन को दिया जवाब
एसीसी ने बयान जारी कर पीसीबी चेयरमैन को दिया जवाब

हाल ही में पीसीबी के नए चेयरमैन नजम सेठी ने बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह पर निशाना साधा था और कहा था कि उन्होंने एकतरफा एशियन क्रिकेट का कैलेंडर जारी कर दिया और पीसीबी को इस बारे में नहीं बताया। इसके बाद अब एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एक बयान जारी कर नजम सेठी को कड़ी फटकार लगाई है और कहा है कि इस बारे में सारे बोर्ड्स को पहले ही बता दिया गया था।

Ad

नजम सेठी ने एक ट्वीट कर एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रेसिडेंट जय शाह के ऊपर निशाना साधा था। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था 'एशियन क्रिकेट काउंसिल के 2023-24 के कैलेंडर और स्ट्रक्चर को एकतरफा जारी करने के लिए जय शाह आपका धन्यवाद। आपने एशिया कप 2023 का भी कैलेंडर जारी किया जिसका मेजबान पाकिस्तान है। अब आपने जब इतना कर दिया है तो फिर पाकिस्तान सुपर लीग के 2023 सीजन का कैलेंडर और स्ट्रक्चर भी जारी कर दीजिए। हम इसकी काफी तारीफ करेंगे।'

Ad

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पीसीबी चेयरमैन के आरोपों को बताया बेबुनियाद

इसके जवाब में एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एक बयान जारी कर कहा 'हमें पता चला है कि पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी ने कहा है कि एसीसी के प्रेसिडेंट ने क्रिकेट कैलेंडर जारी करने के लिए एकतरफा फैसला लिया और उन्हें इस बारे में नहीं बताया। एसीसी ये स्पष्ट करना चाहती है कि पूरे प्रोसेस का नियमों के तहत पालन किया गया है। 13 दिसंबर 2022 को एक मीटिंग हुई थी, जिसमें डेवलपमेंट कमेटी और फाइनेंस मार्केटिंग कमेटी ने इस कैलेंडर को अप्रूव किया था।'

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने आगे कहा 'इसके बाद इस क्रिकेट कैलेंडर को जितने भी मेंबर थे सबके साथ ई-मेल के जरिए शेयर किया गया था और इसमें पीसीबी भी शामिल था। कई मेंबर बोर्ड्स ने इस ई-मेल का जवाब दिया था लेकिन पीसीबी की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला था। इसी वजह से नजम सेठी का सोशल मीडिया पर ये बयान पूरी तरह से बेबुनियाद है और एसीसी इसका खंडन करती है।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications