मलेशिया के खिलाफ बड़े उलटफेर से बचा बांग्लादेश, सेमीफाइनल में भारत से होगा मुकाबला 

विरनदीप सिंह अपनी टीम के लिए मैच फिनिश नहीं कर पाए (Pic : Malaysia Cricket Twitter)
विरनदीप सिंह अपनी टीम के लिए मैच फिनिश नहीं कर पाए (Pic : Malaysia Cricket Twitter)

Asian Games 2023 पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और बांग्लादेश ने बड़े उलटफेर को टालते हुए मलेशिया के खिलाफ 2 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए बांग्लादेश टीम ने 20 ओवर में 116/5 का स्कोर बनाया, जवाब में मलेशिया टीम पूरे ओवर खेलकर 114/8 का ही स्कोर बना पाई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत एक बुरे सपने जैसी रही और तीसरे ओवर में ही टीम का स्कोर 3/3 हो गया। दोनों ओपनर महमूदुल हसन जॉय और परवेज़ हसन अपना-अपना खाता भी नहीं खोल पाए। ज़ाकिर हसन भी 1 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह पहले तीन बल्लेबाज बिलकुल फ्लॉप साबित हुए। कप्तान सैफ हसन ने अफीफ होसैन के साथ मिलकर स्कोर को 41 तक पहुँचाया। अफीफ ने 14 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली। शहादत होसैन ने भी 26 गेंदों में 21 रनों का योगदान दिया। सैफ ने कप्तानी पारी खेली और अर्धशतक जड़कर 52 गेंदों में 50 रन बनाकर नाबाद रहे। विकेटकीपर जाकिर अली ने भी 14 रनों की नाबाद पारी खेली। इस तरह टीम ने सम्मानजनक स्कोर बनाया। मलेशिया की तरफ से पवनदीप सिंह ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मलेशिया को भी शुरुआत झटके लगे। ओपनर ज़ुबैदी ज़ुलक़िफ्ल सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने। मोहम्मद आमिर और कप्तान अहमद फैज़ अपना खाता भी नहीं खोल पाए और टीम का स्कोर पांचवें ओवर में ही 18/3 हो गया। ओपनिंग करने आये अज़ीज़ ने 20 रनों की पारी खेली। विरनदीप सिंह और विजय उन्नी के बीच अच्छी साझेदारी हुई और स्कोर को 15वें ओवर में 72 तक पहुँचाया। विजय 21 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए। कुछ और विकेट गिरे लेकिन विरनदीप बेहतरीन बल्लेबाजी कर अर्धशतक बनाकर जमे हुए थे। मलेशिया की जीत की उम्मीद आखिरी ओवर तक बनी रही। अंतिम ओवर में टीम को जीत के लिए 5 रन बनाने थे लेकिन विरनदीप चौथी गेंद पर 52 के निजी स्कोर पर आउट हो गए और अन्य बल्लेबाज जरूरी रन नहीं बना पाए। बांग्लादेश के लिए रिपन मंडल और अफीफ होसैन ने तीन-तीन विकेट लिए।

आपको बता दें कि टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत बनाम बांग्लादेश के बीच होगा। यह मुकाबला 6 अक्टूबर को खेला जायेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now