Asian Games 2023 में पुरुष क्रिकेट का ग्रुप स्टेज 27 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक खेला गया। ग्रुप ए से नेपाल, ग्रुप बी से हांगकांग और ग्रुप सी से मलेशिया ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने पहले से ही क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया था। क्वार्टरफाइनल में 3 अक्टूबर को भारत का सामना नेपाल और पाकिस्तान का सामना हांगकांग से होगा, वहीं 4 अक्टूबर को श्रीलंका का सामना अफगानिस्तान और बांग्लादेश का सामना मलेशिया से होगा।
ग्रुप ए में नेपाल ने पहले मैच में मंगोलिया को 273 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हराया था। उस मैच में नेपाल ने 314/3 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में मंगोलिया की टीम 41 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस मैच में नेपाल की टीम ने 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाये। इसके बाद 1 अक्टूबर को नेपाल ने मालदीव्स को 138 रनों से हराया। नेपाल ने पहले खेलते हुए 212/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मालदीव्स की टीम 74 रन बनाकर ऑल आउट हुई। नेपाल की तरफ से अबिनाश बोहरा ने सिर्फ 11 रन देकर 6 विकेट लिए। 28 सितम्बर को ग्रुप के एक अन्य मुकाबले में मालदीव्स ने मंगोलिया को 9 विकेट से हराया था।
ग्रुप बी में हांगकांग ने कंबोडिया को 9 विकेट और जापान को 5 विकेट से हराया। कंबोडिया ने सिर्फ 70 रन बनाये, जिसके जवाब में हांगकांग ने 5.5 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। जापान ने 127 रन बनाये, जिसके जवाब हांगकांग ने 18.5 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। ग्रुप बी के एक अन्य मुकाबले में जापान ने कंबोडिया को 3 विकेट से हराया था।
ग्रुप सी में मलेशिया ने सिंगापुर को 73 रन और थाईलैंड को 194 रन से हराया। पहले मैच में मलेशिया ने 160/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सिंगापुर की टीम 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। थाईलैंड के खिलाफ मलेशिया ने 268/4 का विशाल स्कोर बनाया जिसमें सैयद अज़ीज़ ने 56 गेंदों में 126 रनों की धुआंधार शतकीय पारी खेली। जवाब में थाईलैंड की टीम 74/9 का स्कोर ही बना सकी। ग्रुप सी के एक अन्य मुकाबले में सिंगापुर ने थाईलैंड को 99 रनों के बड़े अंतर से हराया था।