Asian Games : भारतीय टीम ने मैच रद्द होने के बावजूद रचा इतिहास, बड़ी वजह से मिला गोल्ड मेडल 

भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर को सस्ते में निपटाया
भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर को सस्ते में निपटाया

एशियन गेम्स (Asian Games) 2023 में पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया और बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ। उच्च रैंकिंग के आधार पर भारतीय टीम को गोल्ड मेडल का विजेता घोषित कर दिया गया, जबकि अफगानिस्तान को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। पहले खेलते हुए 18.2 ओवर में अफगानिस्तान ने 112/5 का स्कोर बना लिया था लेकिन तभी बारिश आ गई और फिर खेल आगे संभव नहीं हो पाया।

टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी चुनी और उनका फैसला शुरुआत में ही सही साबित होता नजर आया। ओपनर ज़ुबैद अकबरी 5 रन बनाकर 5 के स्कोर पर दूसरे ही ओवर में शिवम दुबे का शिकार बने। तीसरे ओवर में अनुभवी मोहम्मद शहज़ाद 9 के स्कोर पर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। उन्होंने 6 गेंदों में 4 रन बनाये। नूर अली जादरान 1 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए और अफगानिस्तान का स्कोर चौथे ओवर में 12/3 हो गया। यहाँ से शाहिदुल्लाह और अफसर जजई ने पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर को 49 तक ले गए। जजई 20 गेंदों में 15 रन बनाकर 10वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर आउट हुए। करीम जनत भी 1 रन बनाकर 11वें ओवर में 52 के स्कोर पर चलते बने।

हालाँकि, शाहिदुल्लाह जमे रहे और उनका साथ कप्तान गुलबदीन नैब ने दिया। दोनों ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया और 45 गेंदों में 60 रनों की अविजित साझेदारी की। 19वें ओवर में बारिश आ गई और लम्बे इतंजार के बाद मैच को रद्द करना पड़ा। शाहिदुल्लाह ने 43 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 49 रन बनाये, जबकि गुलबदीन 24 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई और शाहबाज़ अहमद को एक-एक विकेट मिला।

आपको बता दें कि भारत और अफगानिस्तान को उच्च रैंकिंग के कारण सीधे क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलने थे। भारत ने नेपाल और अफगानिस्तान ने श्रीलंका को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। इसके बाद, भारत ने बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

वहीं, फाइनल में पूरा खेल संभव नहीं हुआ और उच्च रैंकिंग को आधार मानकर भारतीय टीम को गोल्ड और अफगानिस्तान टीम को सिल्वर मेडल से नवाजा गया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now