चीन के हांगझाओ शहर में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में 3 अक्टूबर को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने अपने अभियान की शुरुआत की। पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने नेपाल को 23 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने जीत के बाद, यहाँ की अलग परिस्थितियों का जिक्र किया और कहा कि उनके खिलाड़ियों को तालमेल बिठाने में कुछ समय लगा, क्योंकि वे पहली बार यहाँ खेल रहे थे।
बल्लेबाजी में भारत के लिए मामला आसान नहीं रहा। यशस्वी जायसवाल (100) और रिंकू सिंह (37) को छोड़कर, ज्यादातर बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आये। खुद ऋतुराज रनों के लिए जूझते दिखे और उनके बल्ले से 23 गेंदों में 25 रन आये।
मैच के बाद प्रेस से बात करते हुए, 26 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि नेपाल को पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड की मुश्किल पिच पर फायदा था क्योंकि वे पहले ही वहां तीन मैच खेल चुके थे। हालाँकि, हमारी टीम ने पहले यहाँ न खेलने के अनुभव के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया। गायकवाड़ ने कहा,
विकेट आसान नहीं था था। मुझे लगता है कि नेपाल को इसकी आदत है। उन्होंने यहां 2-3 मैच खेले। यह हमारा पहला मैच था, इसलिए ढलने में थोड़ा समय लगा। लेकिन यह देखते हुए कि हम वास्तव में इस तरह की परिस्थितियों में खेलने के आदी नहीं हैं, मुझे लगता है कि पहले मैच में हमने निश्चित रूप से अच्छा खेला।
आने वाले सालों में नेपाल और बेहतर टीम होगी - ऋतुराज गायकवाड़
भारतीय टीम में कई खिलाड़ी ऐसे थे, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सीनियर टीम के साथ खेल चुके हैं। इसके बावजूद, नेपाल ने काफी अच्छा खेल दिखाया और भारत को आसान जीत नहीं हासिल करने दी। गायकवाड़ ने भी विपक्षी टीम को सराहा और कहा कि आने वाले सालों में नेपाल की टीम और बेहतर बनकर उभरेगी। उन्होंने कहा,
नेपाल ने एशिया कप में मुख्य टीमों के साथ भी खेला है और वास्तव में अच्छी प्रतिस्पर्धा की है। इसलिए, मुझे लगता है कि उनका आत्मविश्वास काफी अच्छा है और आने वाले वर्षों में उनके पास एक अच्छी टीम होगी।
आपको बता दें कि मुकाबले में भारत ने यशस्वी जायसवाल के शतक और रिंकू सिंह की तेजतर्रार पारी की बदौलत 20 ओवर में 202/4 का स्कोर बनाया था, जवाब में नेपाल टीम पूरे ओवर खेलकर 179/9 का ही स्कोर बना पाई। इस मुकाबले में जीत के साथ, भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।