Afghanistan Pathans vs Asian Stars : एशियन लीजेंड्स लीग का पहला मुकाबला अफगानिस्तान पठान्स और एशियन स्टार्स के बीच खेला गया। इस मैच में एशियन स्टार्स ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से आसानी से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान पठान्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 216 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में एशियन स्टार्स की टीम ने इस टारगेट को 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। एशियन स्टार्स की तरफ से कप्तान और ओमान के बल्लेबाज मेहरान खान ने विस्फोटक शतक जड़ा और टीम को जबरदस्त जीत दिलाई।
अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। महज 25 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। असद पठान सिर्फ 5 रन बना सके और मौसिब खान भी केवल 12 रन ही बना सके। हालांकि इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शोएब खान और कप्तान असगर अफगान ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। इन दोनों बल्लेबाजों ने 126 रनों की शानदार साझेदारी की। शोएब खान ने मात्र 63 गेंद पर 8 चौके और 7 छक्के की मदद से 104 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि असगर अफगान ने भी 36 गेंद पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 65 रन बनाए। इसी वजह से टीम 216 रन बनाने में कामयाब रही।
मेहरान खान ने विस्फोटक शतक लगाकर टीम को दिलाई जीत
टारगेट का पीछा करने उतरी एशियन स्टार्स की भी शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज ऋषि धवन सिर्फ 3 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद अंकित नरवाल ने 30 गेंद पर 39 रनों की धुआंधार पारी खेली। हालांकि मिडिल ऑर्डर में कश्यप प्रजापति 17 और दिलशान मुनावीरा सिर्फ 1 रन ही बना सके। इसके बाद मेहरान खान ने जबरदस्त विस्फोटक शतक लगाया और टीम को जीत दिला दी। उन्होंने मात्र 52 गेंद पर 9 चौके और 8 छक्के की मदद से 109 रनों की नाबाद पारी खेली। राघव धवन ने 20 गेंद पर 34 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया। इसी वजह से टीम ने मात्र एक गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।