Coaches Announced For Asian Legends League : टी20 क्रिकेट के दौर में एक से एक अलग-अलग टी20 लीग खेली जाती है। जिसमें वर्ल्ड क्रिकेट के एक्टिव खिलाड़ियों की टी20 लीग के साथ ही अब तो रिटायरमेंट ले चुके खिलाड़ियों की भी कई लीग खेली जाने लगी है। जिसमें एक और मेगा टी20 लीग का आगाज 10 मार्च से होने जा रहा है। इस लीग में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।
जी हां... यहां पर हम MPMSC Asian Legends League T20 टूर्नामेंट की बात कर रहे हैं। जिसके इस साल के सत्र की शुरुआत होने वाली है। 10 मार्च से 18 मार्च के छोटे से अंतराल में होने वाली इस टूर्नामेंट में 5 टीमें हिस्सा लेने जा रही है। जिसमें एशियन टीमें खेलने जा रही है। इस टूर्नामेंट के लिए पांचों की टीमों के हेड कोच के नाम पर भी मुहर लग गई है।
MPMSC Asian Legends League T20 के लिए टीमों के कोच का ऐलान
इंडियन रॉयल्स, श्रीलंकन लॉयंस, बांग्लादेश टाइगर्स, अफगानिस्तान पठांस और एशियन स्टार्स की टीमें इस लीग में हिस्सा लेने जा रही है। इन सभी टीमों ने अपने-अपने हेड कोच के नाम पर मुहर लगा दी है। जहां इंडियन रॉयल्स टीम के कोच पूर्व क्रिकेटर मदन लाल होंगे। तो वहीं एशियन स्टार्स के कोच श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी मर्वन अट्टापट्टू होंगे। इसके अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनरेन चन्द्रपॉल यहां पर अफगानिस्तान पठांस के कोच बने हैं। वहीं श्रीलंकन लॉयंस के लिए इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ओवेश शाह और बांग्लादेश टाइगर्स के कोच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्षेल गिब्स होंगे।
10 मार्च से शुरू होगी लीग, भारत के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी होंगे हिस्सा
इस टूर्नामेंट का क्रेज सिर्फ 9 दिन छाया रहेगा। जहां इसकी शुरुआत 10 मार्च को अफगानिस्तान पठांस और एशियन स्टार्स के बीच होने जा रही है। जहां लीग राउंड 14 मार्च तक खेला जाएगा। तो वहीं इसके बाद 2 प्लेऑफ मुकाबले होंगे और इसके बाद 18 मार्च को लीग का फाइनल मैच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे। जिसमें शिखर धवन से लेकर सुरेश रैना, इरफान पठान, युसुफ पठान, नमन ओझा जैसे खिलाड़ी खेलेंगे। तो वहीं भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय एशियन स्टार्स की टीम का हिस्सा होंगे।