पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अंतरराष्ट्रीय स्पिन ऑलराउंडर आसिफ अफरीदी (Asif Afridi) को पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत दो उल्लंघनों का दोषी पाए जाने के बाद दो साल के लिए सभी तरह के क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया है।
यह प्रतिबंध 12 सितंबर, 2022 को अस्थायी रूप से निलंबित किए जाने की तारीख से लागू होगा, जिसका अर्थ है कि उस तारीख के दो साल बाद उनका बैन समाप्त हो जायेगा। माना जा रहा है कि यह अपराध 2022 पाकिस्तान कप के दौरान हुआ था जहां 36 साल के अफरीदी उप विजेता खैबर पख्तूनख्वा की ओर से खेले थे।
संहिता का अधिक गंभीर उल्लंघन अनुच्छेद 2.4.10 के उल्लंघन में आता है, जिसमें "प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी प्रतिभागी को इस अनुच्छेद 2.4 के किसी भी पूर्वगामी प्रावधान का उल्लंघन करने के लिए उकसाना, प्रेरित करना, लुभाना, राजी करना, प्रोत्साहित करना या जानबूझकर सुविधा प्रदान करना शामिल है।
हालांकि इस अपराध की प्रकृति को सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन उन पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है। उनका अन्य अपराध अनुच्छेद 2.4.4 के उल्लंघन से संबंधित है, जो भ्रष्ट दृष्टिकोणों की गैर-रिपोर्टिंग से संबंधित है। इसके लिए, छह महीने का बैन भी मिला है। दो साल वाला बैन और ये छह महीने वाला बैन, दोनों साथ-साथ चलेंगे।
उल्लंघनों के कारण अफरीदी पर लाइफटाइम बैन भी लगाया जा सकता है लेकिन पीसीबी ने अपराध को स्वीकार करने, पश्चाताप और उनके पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए, दो साल का ही बैन लगाया।
पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अफरीदी ने नहीं किया है डेब्यू
अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन उन्हें पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे के लिए पाकिस्तान की टी20 और वनडे टीम में चुना गया था। वह पीएसएल में मुल्तान सुल्तांस के लिए भी खेल चुके हैं। वह आखिरी बार अगस्त 2022 में राष्ट्रीय टी20 कप में खेलते नजर आये थे।