भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज से पहले
न्यूज़ीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। कीवी टीम के ऑलराउंडर टॉड एस्टल चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। एस्टल को चोट बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ हुए पहले अभ्यास मैच के दौरान लगी। उनके चोटिल होने की खबर न्यूज़ीलैंड टीम के प्रवक्ता ने दी, उन्होंने कहा कि एस्टल की चोट को अच्छे से देखा गया और यह चोट गंभीर है।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले मेहमान टीम का अभ्यास मैच बोर्ड अध्यक्ष एकादश के साथ मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम में खेला गया। गेंदबाजी करने आये टॉड एस्टल ने मैच में केवल तीन ही गेंद डाली थी, उसी दौरान उनको कमर में खिंचाव महसूस हुआ और यह खिंचाव गंभीर नजर आया, उनके स्थान पर कीवी कप्तान केन विलियमसन बची हुई गेंदें डाली। भारत दौरे से बाहर हुए एस्टल के स्थान पर लेग स्पिनर इश सोढ़ी को टीम में शामिल किया गया है।
Published 19 Oct 2017, 10:49 IST