आक्रामक कप्तानी की वजह से मुझे आक्रामक गेंदबाजी करने की आजादी मिलती है: युजवेंद्र चहल

भारतीय टीम के युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टीम के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली एक आक्रामक कप्तान हैं, इसलिए मैं भी आक्रामक तरीके से गेंदबाजी करने के लिए प्रेरित होता हूं। आपको बता दें चहल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में 30 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्होंने खतरनाक दिख रहे ग्लेन मैक्सवेल को भी आउट किया। युजवेंद्र ने कहा कि ' कलाई वाले स्पिनर ज्यादातर आक्रामक होते हैं। लेकिन जब आपका कप्तान आक्रामक रवैया रखता हो तो फिर आपको आक्रामक तरीके से गेंदबाजी करने की आजादी मिल जाती है। हालांकि चहल ने ये भी कहा कि कई बार उनको अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए थोड़ा रक्षात्मक भी होना पड़ता है। चहल ने ये भी कहा कि दूसरे छोर पर कुलदीप यादव के रुप में बाएं हाथ का कलाई वाला स्पिनर होने की वजह से चीजें उनके लिए आसान हो गईं। उन्होंने कहा कि हम दोनों ने योजना के मुताबिक गेंदबाजी की। चहल ने कहा कि ' मैं और कुलदीप यादव हालात के मुताबिक खेलते हैं। चुंकि हम दोनों ही आक्रामक रवैया रखते हैं इसलिए हम विकेट निकालने की सोचते हैं। मैच के हिसाब से हम अपनी गेंदबाजी में बदलाव करते हैं। अगर वो पहले गेंदबाजी करता है तो मैं उसे बताता हूं कि गेंद कहां पड़ने से स्पिन होगी और कैसे हम बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं। चहल ने कहा कि ' हम दोनों ही विकेट के लिए जाते हैं इसलिए हम रक्षात्मक रवैया नहीं अपनाते, क्योंकि उस तरह से आप मैच नहीं जीत सकते हैं। चहल ने मैक्सवेल के विकेट के बारे में कहा कि मैंने उन्हे आईपीएल में काफी गेंदबाजी की है। स्पिन से हमें उन्हे आउट करना था। हम रक्षात्मक रवैया नहीं अपना सकते थे। इसलिए हमें अपनी लाइन बदलना जरुरी था। अगर वो अच्छा शॉट खेलते तो ठीक लेकिन अगर वो ऑफ के बाहर से मारते तो गेंद हवा में जाती। चहल ने कहा कि कप्तान कोहली और विकेटकीपर धोनी ने उन्हे बताया कि उन्हे मैक्सवेल को कहां गेंद डालनी है।

Edited by Staff Editor