INDvAUS: भारत ने पहले एकदिवसीय में ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से 26 रनों से हराया

भारत ने चेन्नई में खेले गए पहले एकदिवसीय में ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से 26 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत के 281/7 के जवाब में बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 21 ओवरों में 164 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन मेहमान टीम सिर्फ 137/9 का स्कोर ही बना सकी। हार्दिक पांड्या (83 रन एवं 2 विकेट) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। भारत ने खराब शुरुआत से उबरते हुए हार्दिक पांड्या (83) और महेंद्र सिंह धोनी (79) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत 281 का मजबूत स्कोर बनाया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन कुल्टर-नाइल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए थे। बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया की पारी काफी देर से शुरू हुई, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। आठ ओवरों में स्कोर 35/4 हो गया था और डेविड वॉर्नर (25) के अलावा अपना पहला मैच खेल रहे हिल्टन कार्टराईट (1), कप्तान स्टीव स्मिथ (1) और ट्रैविस हेड (5) पवेलियन में थे। ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंदों में 39 (4 छक्के) रनों की धुआंधार पारी खेली थी, लेकिन युजवेंद्र चहल ने उन्हें 12वें ओवर में आउट करके ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को खत्म कर दिया। जेम्स फॉकनर ने 25 गेंदों में 32* रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। 21 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 137 रन बनाये और भारत ने मैच जीत लिया। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। भुवेनश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच दूसरा एकदिवसीय 21 सितम्बर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: भारत: 281/7 (हार्दिक पांड्या 83, एमएस धोनी 79, कुल्टर-नाइल 3/44) ऑस्ट्रेलिया: 137/9 (मैक्सवेल 39, युजवेंद्र चहल 3/30)