वर्ल्ड कप में भारत के लिए रोहित और विराट की ये चीज होगी एक्स-फैक्टर, पूर्व खिलाड़ी ने किया खुलासा 

India v Nepal - Asia Cup
रोहित शर्मा और विराट कोहली पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है

5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से काफी ज्यादा उम्मीदें रहने वाली हैं। इसकी मुख्य वजह भारत में ही वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। 2013 के बाद से, आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की जोड़ी पर रहने वाली है। दोनों दिग्गज बल्लेबाज वर्ल्ड कप के कई संस्करण खेल चुके हैं और बड़े मंच पर प्रदर्शन करना जानते हैं। इन दोनों दिग्गजों के अनुभव को पूर्व भारतीय खिलाड़ी अतुल वासन (Atul Wassan) ने वर्ल्ड कप में एक्स-फैक्टर साबित होने की उम्मीद जताई है।

रोहित और विराट ने सालों तक वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है और ये दोनों भी आगामी वर्ल्ड कप में अच्छा करने को बेकरार होंगे। कई जानकार मान रहे हैं कि ये इनका आखिरी वनडे वर्ल्ड कप भी हो सकता है, ऐसे में दोनों बल्लेबाज कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।

एएनआई से बात करते हुए, अतुल वसन ने आगामी वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी को अहम बताया और कहा,

रोहित शर्मा और विराट कोहली का अनुभव हमारा एक्स-फैक्टर है क्योंकि लंबे मैच में आपको एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती है जो दबाव को झेल सके।

कुलदीप यादव भी अहम होंगे - अतुल वासन

पूर्व खिलाड़ी ने रोहित और विराट के अलावा कुलदीप यादव को भी भारत की वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदों के लिए अहम बताया। वासन ने कहा,

हमारे पास कुलदीप भी हैं इसलिए मुझे लगता है कि ये दो-तीन ट्रंप कार्ड हमें प्रबल दावेदार बनने में मदद करते हैं।

चाइनामैन कुलदीप ने वापसी के बाद से बेहतरीन खेल दिखाया है और इस साल वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने 17 मुकाबलों में 16.03 की बेहतरीन औसत से 33 विकेट अपने नाम किये हैं। वर्ल्ड कप में भी उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें रहने वाली हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now