ऑस्ट्रेलिया ए और भारतीय टीम के बीच दूसरे अभ्यास मैच की शुरुआत शुक्रवार 11 दिसंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा। भारतीय टीम को पिछले मुकाबले में अच्छा अभ्यास मिला, लेकिन बल्लेबाजी को लेकर अभी भी दिक्कत है जिसका हल मिलना अभी बाकी है।
सलामी बल्लेबाजी के लिए जगह अभी भी खाली है। पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल दोनों ने ही पिछले मुकाबले में निराश किया। भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में मुश्किल से हार से बचे थे। हालांकि इस मैच में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के आने से मुकाबले में रोमांचक बढ़ेगा।
ऑस्ट्रेलिया की मुख्य टीम में भी कुछ स्थान खाली है, जिसके लिए जो बर्न्स और मार्कस हैरिस के लिए लड़ाई भी है। ट्रैविस हेड और कैमरन ग्रीन भी टीम में जगह बनाने के लिए खेलते हुए आएंगे नजर।
AU-A और INDS की टीमें
ऑस्ट्रेलिया ए
एलेक्स कैरी (कप्तान), जो बर्न्स, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, बेन मैकडरमॉट, कैमरन ग्रीन, निक मैडिनसन, मोइसेस हेनरिक्स, विल सदरलैंड, सीन एबॉट, हैरी कॉनवे, मार्क स्टेकेटी, जैक विल्डरमथ और मिचेल स्वेपसन।
भारत
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।
दोनों टीमें की संभावित प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया ए
जो बर्न्स, मार्कस हैरिस, निक मैडिनसन, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (कप्तान एवं विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, विल सदरलैंड, मिचेल स्वेपसन, मार्क स्टेकेटी, सीन एबॉट और हैरी कॉनवे।
भारत
मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव और मोहम्मद शमी।
मैच डिटेल
मैच - ऑस्ट्रेलिया ए vs भारत, दूसरा अभ्यास मैच
तारीख - 11 दिसंबर 2020, भारतीय समयअनुसार सुबह 9 बजे से
स्थान - सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
पिच रिपोर्ट
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एक अच्छी विकेट देखने को मिल सकती है, जिसमें पेसर्स को स्विंग मिल सकती है। मैच की शुरुआत में बल्लेबाजी इतनी मुश्किल नहीं होगी, लेकिन लाइट्स के अंदर पिंक गेंद के सामने जरूर चुनौती होने वाली है। दिन के अंत में स्पिनर्स भी मैच में अपनी विविधता के साथ आ सकते हैं। दोनों टीमें पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगी और लंबे समय के लिए खेलना चाहेंगे।
AU-A vs INDS Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: केएल राहुल, मार्कस हैरिस, निक मैडिनसन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रवि अश्विन, मार्क स्टेकेटी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और सीन एबॉट।
कप्तान - विराट कोहली, उपकप्तान - कैमरन ग्रीन
Fantasy Suggestion #2: केएल राहुल, मार्कस हैरिस, निक मैडिनसन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रवि अश्विन, मार्क स्टेकेटी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और सीन एबॉट।
कप्तान - कैमरन ग्रीन, उपकप्तान - मोहम्मद शमी
Published 10 Dec 2020, 22:55 IST