ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AU-W vs SA-W) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच 10 फरवरी को सिडनी में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आई है और यह वनडे सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है। इससे पहले टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया था।
Australia Women ने पहले वनडे में South Africa Women को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हराया था, लेकिन दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज को बराबरी पर ला दिया था। तीसरे वनडे में दोनों टीमों की नजरें सीरीज जीत पर रहेगी।
AU-W vs SA-W के बीच तीसरे वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Australia Women
एलिसा हिली (कप्तान), बेथ मूनी, फिबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, ताहलिया मैक्ग्रा, एश्ली गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, मेगन शूट, एलाना किंग, जॉर्जिया वारेहम, किम गार्थ
South Africa Women
लॉरा वोल्वार्ट (कप्तान), सिनालो जाफ्ता, सुने लूस, तज़मीन ब्रिट्स, एने बॉश, मरिज़ाने कैप, नदीन डी क्लर्क, क्लो ट्रायन, एलिज़-मारी मार्क्स, अयांडा एचलुबी, मसाबाटा क्लास
मैच डिटेल
मैच - Australia Women vs South Africa Women, तीसरा वनडे
तारीख - 10 फरवरी 2024, 9:10 AM IST
स्थान - North Sydney Oval, Sydney
पिच रिपोर्ट
North Sydney Oval में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा और यहाँ पिच से शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। पहले खेलने वाली टीम को 250 से ऊपर के स्कोर पर नजरें रखनी होगी, ताकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर दबाव बनाया जा सके।
AU-W vs SA-W के बीच तीसरे वनडे मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: बेथ मूनी, एलिस पेरी, एने बॉश, मरिज़ाने कैप, क्लो ट्रायन, नदीन डी क्लर्क, एश्ली गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, मेगन शूट, एलिज़-मारी मार्क्स, किम गार्थ
कप्तान - मरिज़ाने कैप, उपकप्तान - एश्ली गार्डनर
Fantasy Suggestion #2: बेथ मूनी, एलिस पेरी, एने बॉश, मरिज़ाने कैप, क्लो ट्रायन, नदीन डी क्लर्क, एश्ली गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, एलाना किंग, अयांडा एचलुबी, किम गार्थ
कप्तान - मरिज़ाने कैप, उपकप्तान - किम गार्थ