शोएब मलिक ने बताया कि पीएसएल कैसे आईपीएल की बराबरी कर सकता है

Nitesh
Pakistan v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup 2021
Pakistan v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup 2021

पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने पीएसएल (PSL) और आईपीएल (IPL) के बीच तुलना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि पीएसएल किस तरह से आईपीएल की बराबरी कर सकता है। शोएब मलिक ने कहा है कि अगर आईपीएल की तरह पीएसएल में भी ऑक्शन मॉडल लागू किया जाए तभी वो आईपीएल की बराबरी कर सकता है।

दरअसल हाल ही में पीसीबी चीफ रमीज राजा ने बयान दिया था कि वो पाकिस्तान सुपर लीग में भी ऑक्शन मॉडल लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि हम पीएसएल में भी आईपीएल की तर्ज पर ऑक्शन मॉडल लागू करेंगे और फिर देखेंगे कि आईपीएल में खेलने कौन खिलाड़ी जाता है। रमीज राजा ने कहा कि अब पीसीएल के कॉन्सेप्ट को और बेहतर बनाने का समय आ गया है। उनके मुताबिक वो ड्रॉफ्ट सिस्टम की बजाय ऑक्शन सिस्टम को लागू करेंगे।

बड़े प्लेयर्स को आकर्षित करने के लिए पीएसएल में ऑक्शन मॉडल जरूरी है - शोएब मलिक

शोएब मलिक ने उनके इस बयान से सहमति जताई है। क्रिकविक पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "हमने पाकिस्तान सुपर लीग को बेहतर बनाने के लिए कई बेहतरीन कदम उठाए हैं। लेकिन अगर हमें आईपीएल की बराबरी करनी है तो फिर यहां भी ऑक्शन मॉडल लागू करना होगा ताकि बड़े स्टार प्लेयर्स को अट्रैक्ट किया जा सके। मुझे पता है कि आईपीएल एक डेवलप्ड प्रोडक्ट है और इसकी शुरूआत पीएसएल से काफी पहले हुई थी। हालांकि मुझे लगता है कि हम उनके मॉडल को अपना सकते हैं ताकि पीएसएल की ब्रांड वैल्यू में इजाफा हो। ये इस समय की जरूरत है।"

आपको बता दें कि आईपीएल और पीएसएल की तुलना अक्सर होती है। हलांकि कई दिग्गज ये कह चुके हैं कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है और पीएसएल अभी काफी पीछे है।

Quick Links