5 प्रमुख क्रिकेटर जिन्होंने साल 2024 में दुनिया को कहा अलविदा, 3 भारतीय भी लिस्ट में शामिल 

अंशुमार गायकवाड़ और ग्राहम थोर्पे (Phoro Credit_X/@BCCI, Getty)
अंशुमार गायकवाड़ और ग्राहम थोर्पे (Phoro Credit_X/@BCCI, Getty)

Cricketers Who Passed Away in 2024: साल 2024 ने अलविदा कह दिया है, जिसके बाद अब 2025 साल का आगाज हो चुका है। अब नए साल पर नई उम्मीदों के साथ क्रिकेटर्स अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। पिछले साल क्रिकेट गलियारों में कहीं खुशी तो कहीं गम वाला रहा। 2024 में कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। तो साथ ही कुछ गम वाले पल भी रहे, जहां कुछ खिलाड़ियों ने दुनिया को अलविदा भी कहा।

Ad

पिछले साल ऐसे कई दिग्गज क्रिकेटर्स रहे जो हमें छोड़ कर चले गए। तो चलिए इनमें से हम इस आर्टिकल में बात करते हैं उन 5 प्रमुख क्रिकेटर्स की जिन्होंने साल 2024 में दुनिया को कहा अलविदा।

5. दत्ताजी राव गायकवाड़ (भारत)

भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर्स में से एक पूर्व दिग्गज दत्ताजी राव गायकवाड़ ने भी 2024 में अपनी अंतिम सांस ली। इस खिलाड़ी ने पिछले साल फरवरी में 95 वर्ष की उम्र में हमारा साथ छोड़ा। उन्होंने भारत के लिए 1952 से 1961 के बीच कुल 11 टेस्ट मैच खेले थे।

4. डेविड जॉनसन (भारत)

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन का अचानक ही एक बिल्डिंग से गिरने की वजह से निधन हुआ। पिछले साल वो 20 जून के दिन चौथी मंजिल की बालकनी से गिर गए और सिर्फ 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 2 टेस्ट खेले थे।

3. मोहम्मद नजीर (पाकिस्तान)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज मोहम्मद नजीर भी पिछले साल संसार से मुक्त होने वाले क्रिकेटर्स में शामिल हैं। नजीर का 78 वर्ष की उम्र में एक लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 14 टेस्ट और साथ ही 4 वनडे मैच खेले। नजीर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बतौर अंपायर भी कुछ मैचों में जुड़े रहे।

2. ग्राहम थोर्पे (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्पे ने 2024 में दुनिया को अलविदा कहा, लेकिन उन्होंने जो कदम उठाया वो हैरान करने वाला था। थोर्पे ने 4 अगस्त 2024 को अचानक ही आत्महत्या कर ली। उन्होंने 55 साल की उम्र में ये कदम उठा लिया। ग्राहम थोर्पे इंग्लैंड के एक बहुत अच्छे बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए 100 टेस्ट और 82 वनडे मैचों में प्रतिनिधित्व किया।

1. अंशुमान गायकवाड़ (भारत)

भारत के पूर्व क्रिकेटर और हेड कोच रहे अंशुमान गायकवाड़ अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने साल 2024 में दुनिया को अलविदा कह दिया। पूर्व ओपनर बल्लेबाज अंशुमान गायकवाड़ कैंसर की लंबी बीमारी के बाद 31 जुलाई 2024 को दुनिया को छोड़ चल बसे। उन्होंने 71 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications