ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर जब भी कोई टीम क्रिकेट खेलने आती है तो विपक्षी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के गेंदबाजों का सामना करने में ज्यादा सफल नहीं हो पाते हैं। ऑस्ट्रेलिया की पिचों का मिजाज अन्य देशों की तुलना में अलग होता है और बल्लेबाजों को सेट होने के लिए ज्यादा गेंदे चाहिए होती हैं लेकिन बल्लेबाज शुरूआती कुछ गेंदों में आउट होकर पवेलियन चला चला जाता है। वनडे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया को हारने के लिए किसी भी टीम को उसके गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों का भी भरपूर साथ चाहिए। भारत (Indian Cricket Team) के बल्लेबाजों के लिए भी आगामी वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का सफलतापूर्वक सामना करने की चुनौती होगी।
भारत के कई बल्लेबाज अक्सर ऑस्ट्रेलिया में उछाल के सामने बेबस नजर आते हैं , इसी बात का फायदा ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जरूर उठाना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस बार प्रमुख भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा भी उपलब्ध नहीं हैं। रोहित शर्मा चोट के कारण वनडे और टी20 सीरीज से पहले ही बाहर हैं और अब उनके ऊपर टेस्ट सीरीज से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में कई भारतीय बल्लेबाज सफल भी हुए हैं और भारत को मैच भी जितवाए हैं।
यह भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक औसत वाले 3 भारतीय बल्लेबाज
इस आर्टिकल के माध्यम से हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में वनडे मैचों में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने वाले 3 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं :
#3 महेंद्र सिंह धोनी (946)
पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कप्तान एमएस धोनी अक्सर विदेशी दौरों पर टीम को ज्यादातर मौकों में संभालते हुए दिखे हैं। ऑस्ट्रेलिया में एमएस धोनी का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है और उनका प्रदर्शन इस बात का गवाह है। धोनी ने ऑस्ट्रेलिया में 21 वनडे मैचों में 684 रन बनाये हैं और इस दौरान उन्होंने 946 गेंदों का सामना किया है। धोनी के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में वनडे प्रारूप में 5 अर्धशतक भी हैं।
#2 सचिन तेंदुलकर (1046)
पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे भारतीय खिलाड़ियों की तुलना में अधिक वनडे मैच खेले हैं। हालाँकि ज्यादा वनडे मैचों के बावजूद सचिन ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 मैचों में 740 रन बनाये हैं और इस दौरान उन्होंने 1046 गेंदों का सामना किया है।
#1 रोहित शर्मा (1088)
आगामी वनडे सीरीज में चोट के कारण बाहर होने वाले रोहित शर्मा का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही देशों में शानदार हैं। रोहित के जबरदस्त रिकॉर्ड को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत इस दौरे पर अपने इस प्रमुख बल्लेबाज को जरूर मिस करेगा। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के घर में इस टीम के खिलाफ 19 मैच खेले हैं और 58 से भी ज्यादा की औसत से 990 रन बनाये हैं। इन मैचों में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 1088 गेंदों का सामना किया है।