#2 बेहतर बैटिंग ऑर्डर
जैसा कि हमने पहले ही कहा है कि हार्दिक पांड्या के टीम में शामिल होने की वजह से टीम इंडिया की ताक़त बढ़ जाएगी। वो बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग तीनों क्षेत्र में माहिर हैं। अब ये कहा जा सकता है कि टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर और बेहतर हो गया है।
रविचंद्रन अश्विन भी चोट की वजह से दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। अब उम्मीद है कि वो तीसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे। पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया में 4 तेज़ गेंदबाज़ शामिल थे। ऋषभ पंत के बाद निचले क्रम में कोई अच्छा बल्लेबाज़ नहीं था।
जहां ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के 4 बल्लेबाज़ों ने 71 रन बनाए थे, वहीं टीम इंडिया के 4 पुछल्ले बल्लेबाज़ महज़ 11 रन ही जोड़ पाए थे। ऐसे में ये ज़रूरी है कि निचले क्रम में ऐसे खिलाड़ी हों जो अच्छी बल्लेबाज़ी कर सकें। अश्विन और पांड्या के आने से टीम इंडिया की ये परेशानी दूर हो सकती है।