ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया को उम्मीद थी कि ये टूर उनके लिए अच्छा साबित होगा। एडिलेड में पहला टेस्ट मैच जीतने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए थे। एडिलेड में 31 रन से जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम में कंगारुओं के ख़िलाफ़ दूसरा टेस्ट मैच खेला।पर्थ में नाथन लियोन के शानदार प्रदर्शन के आगे टीम इंडिया टिक नहीं पाई। मार्कस हैरिस और उसमान ख़्वाजा ने नाथन का बख़ूबी साथ दिया। मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट जीतकर सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली है। अब अगला मैच मेलबर्न में खेला जाएगा और सभी दर्शकों को उम्मीद है कि अगले टेस्ट मैच का भी कोई नतीजा ज़रूर निकलेगा। हांलाकि सीरीज़ के दूसरे टेस्ट में भारत को हार का स्वाद चखना पड़ा, लेकिन इस मैच के पहले 4 दिन टीम इंडिया ने अच्छी क्रिकेट खेली है। भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी हो गई है, ऐसे में विराट कोहली का ये दल बेहद उत्साहित है। हम यहां उन 3 वजहों की बात कर रहें हैं जिसके आधार पर ये कहा जा सकता है टीम इंडिया अगला टेस्ट मैच जीत सकती है।#1 हार्दिक पांड्या की वापसीसितंबर 2018 में हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे। अब उनकी टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है। मुंबई इंडियंस के ये स्टार खिलाड़ी अब अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। क्रिकेट पंडितों का मानना है कि पांड्या को हनुमा विहारी की जगह प्लेइंग XI में खेलने का मौका मिलेगा। टीम इंडिया को पांड्या से हरफ़नमौला प्रदर्शन की उम्मीद है, उनके आने से टीम में एक और पेस गेंदबाज़ हो जाएगा। अभी पेस गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह के पास है। पांड्या बाउंस गेंद फेंकने में माहिर हैं, वो अक्स विपक्षी टीम की पार्टनरशिप तोड़ते हुए नज़र आते हैं।25 साल के इस खिलाड़ी को शायद नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी की ज़िम्मेदारी मिल सकती है। हो सकता है कि पांड्या के टीम में आने के बाद ऋषभ पंत 7वें नंबर पर खेलने लगें। पांड्या और पंत दोनों ही तेज़ खेलने में माहिर हैं और जल्दी रन बनाते हैं। इन दोनों की जोड़ी टीम इंडिया को मज़बूती दे सकती है।