ऑस्ट्रेलिया- श्रीलंका के बीच खेले जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से जोश हेजलवुड को पीठ में चोट के चलते बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को टीम में शामिल किया गया है।हालांकि ऑस्ट्रेलियाई फिजियोथेरेपिस्ट डेविड बैकले ने इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए हेजलवुड की उपलब्धता सुनिश्चित की है।
बता दें कि हाल ही में खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया- भारत की एकदिवसीय सीरीज में हेजलवुड को आराम दिया गया था। पिछले साल मई में भी वे पीठ में एक स्ट्रैस फ्रैक्चर झेल चुके हैं। सितंबर 2010 में भी उन्हें पीठ की चोट के चलते भारत में खेली गई टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा था। बता दें कि हेजलवुड टेस्ट मैचों में 27 की औसत से 164 विकेट ले चुके हैं।
वहीं हेजलवुड की जगह टीम में शामिल किए गए रिचर्डसन ने एकदिवसीय सीरीज में सभी को प्रभावित किया है। मार्च 2016 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कदम रखने वाले 22 वर्षीय रिचर्डसन को पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण का मौका मिला था। हालांकि उन्हें एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला। तेज गेंदबाज रिचर्डसन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में 19.03 की औसत से 27 विकेट लिए थे। इसी दौरान उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन(8-47) भी किया था।
ऑस्ट्रेलियाई फिजियोथेरेपिस्ट डेविड बैकले ने कहा कि जोश ने पिछले दिनों में अपनी पीठ में सूजन की शिकायत की थी। स्कैनिंग के बाद ये पीठ में स्ट्रैस फ्रैक्चर के शुरुआती लक्षण कहे जा सकते हैं। अब वह जल्द ही अपना इलाज शुरू करेंगे और हमें विश्वास है कि वह विश्व कप तक ठीक हो कर वापसी कर सकेंगे।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया 24 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट गाबा मैच खेलने उतरेगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 1 फरवरी से कैनबरा में खेला जाएगा।
Get Cricket News In Hindi Here.