इंग्लैंड के खिलाफ 14 जनवरी से होने वाले पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए कैमरन वाइट की तीन साल बाद टीम में वापसी हुई है। क्रिस लिन के चोटिल होने के कारण टीम में एक जगह खाली हो गई थी और ग्लेन मैक्सवेल की जगह वाइट को तरजीह दी गई है। वाइट ने मौजूदा बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन किया है और उन्हें इसका इनाम मिला। गौरतलब है कि वाइट ने अपना आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय इंग्लैंड के ही खिलाफ जनवरी 2015 में खेला था और अब बढ़िया प्रदर्शन के कारण एक बार फिर इंग्लैंड के ही खिलाफ टीम में उनकी वापसी हुई है। वाइट ने बिग बैश लीग के 6 मैचों में अभी तक 142.50 के बेहतरीन औसत से 79*, 51, 3, 49*, 35* और 68* के स्कोर बनाये हैं। इससे पहले उन्होंने शेफील्ड शील्ड में भी बढ़िया पारियां खेली थी। ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने ग्लेन मैक्सवेल और युवा डार्सी शॉर्ट की जगह 34 वर्षीय वाइट को टीम के मध्यक्रम को मजबूती देने के लिए शामिल किया है और उम्मीद है कि उनके अनिभव का फायदा टीम को मिलेगा। विक्टोरिया के कोच एंड्रू मैकडोनाल्ड ने कहा कि वह वाइट की वापसी से हैरान हैं और यह काफी चौंकाने वाला है। वाइट ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 88 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेले हैं, जिसमें उन्होंने दो शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 2037 रन बनाए हैं और इसके अलावा 12 विकेट भी लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच 14 जनवरी को मेलबर्न में, दूसरा मैच 19 जनवरी को ब्रिस्बेन में, तीसरा मैच 21 जनवरी को सिडनी में, चौथा मैच 26 जनवरी को एडिलेड में और आखिरी मैच 28 जनवरी को पर्थ में खेला जाएगा। एकदिवसीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर (उपकप्तान), पैट कमिंस, आरोन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, कैमरून वाइट, मिचेल मार्श, टिम पेन, जे रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रू टाई और एडम ज़म्पा।