AUS vs IND - 3 भारतीय खिलाड़ी जो वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं

के एल राहुल
के एल राहुल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों के वनडे सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से होगी। पहला मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा और दोनों ही टीमें इसकी तैयारियों में जुटी हुई हैं। भारतीय टीम भी इस वक्त कड़ी ट्रेनिंग कर रही है। सभी खिलाड़ी आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं और कोरोना वायरस के बाद ये टीम की पहली अंतर्राष्ट्रीय सीरीज होगी।

भारत की वनडे टीम में इस बार दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा नहीं हैं। उन्हें केवल टेस्ट मैचों के लिए ही टीम में शामिल किया गया है। यही वजह है कि टीम की बल्लेबाजी में उतना अनुभव नहीं है।वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में कई जबरदस्त खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं।

रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम के दूसरे दिग्गज बल्लेबाजों को जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठानी होगी। भारतीय टीम में कई बल्लेबाज हैं जो अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी भूमिका इस सीरीज में काफी अहम रहेगी और ये सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं। हम आपको उन 3 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल में अपनी टीमों की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए

3 भारतीय खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं

3.शिखर धवन

शिखर धवन
शिखर धवन

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल में उन्होंने 2 लगातार शतक जड़कर इतिहास रच दिया था। वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार थे।

रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शिखर धवन के ऊपर जिम्मेदारी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी और धवन इस तरह की परिस्थितियों में काफी अच्छा खेल दिखाते हैं। बाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी ज्यादा खेलने का अनुभव भी है और वो काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। धवन इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने की क्षमता रखते हैं।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय बल्लेबाजों की वनडे में 3 सबसे बेहतरीन पारियां

2.विराट कोहली

विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के इर्द-गिर्द पूरी भारतीय बैटिंग रहेगी। रोहित शर्मा के नहीं होने से सारा दारोमदार कप्तान कोहली के ऊपर ही रहेगा। कह सकते हैं कि अगर भारतीय टीम को ये सीरीज जीतनी है तो फिर कप्तान कोहली के बल्ले से रन निकलना काफी जरुरी होगा।

पिछले कुछ समय से उनके बल्ले से वो पारी नहीं निकली है जिसके लिए वो जाने जाते हैं, ऐसे में उनके अंदर रनों की भूख जबरदस्त होगी और इस तरह की परिस्थितियों में कप्तान कोहली काफी खतरनाक साबित हो जाते हैं। इस सीरीज में वो भी सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं और जोरदार वापसी कर सकते हैं।

1.के एल राहुल

के एल राहुल
के एल राहुल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जिस खिलाड़ी के ऊपर सबसे ज्यादा निगाहें रहेंगी वो के एल राहुल हैं। वो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाकर आ रहे हैं और उन्हें वनडे टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है। आईपीएल में कप्तान बनने के बाद जिस तरह की बैटिंग उन्होंने की उससे पता चलता है कि उन्हें जिम्मेदारियां पसंद हैं। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में वो शायद टीम के लिए ओपनिंग भी करें और ऐसे में वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता