AUS vs IND - 3 खिलाड़ी जिन्हें भारतीय टीम को पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करना चाहिए

शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर

आईपीएल (IPL) के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों के वनडे सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से होगी। वनडे सीरीज की अगर बात करें तो पहला मुकाबला 27 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा। दूसरा मैच भी इसी मैदान पर होगा। वहीं तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 2 दिसंबर को कैनबरा में खेला जाएगा।

भारत की वनडे टीम में इस बार दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा नहीं हैं। उन्हें केवल टेस्ट मैचों के लिए ही टीम में शामिल किया गया है। यही वजह है कि टीम की बल्लेबाजी में उतना अनुभव नहीं है।वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में कई जबरदस्त खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं।

भारतीय टीम चाहेगी कि वो पहला मुकाबला जीतकर सीरीज की शानदार शुरुआत करें। हालांकि उसके लिए जरुरी है कि सही प्लेइंग इलेवन का चयन किया जाए। हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं किन-किन खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम को इस मुकाबले के लिए नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: भारतीय टीम के 3 खिलाड़ियों के निक नेम और उसके पीछे की दिलचस्प कहानी

3 खिलाड़ी जिन्हें भारतीय टीम को पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करना चाहिए

3.शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। वनडे टीम में उन्हें तेज गेंदबाजों की लिस्ट में जगह मिली है। हालांकि भारतीय टीम मैनेजमेंट को पहले ही मुकाबले में उन्हें मैदान में नहीं उतारना चाहिए। भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी की तिकड़ी के साथ पहले वनडे में जाना चाहिए।

इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि किसी भी सीरीज का पहला मैच काफी अहम होता है और आप चाहेंगे कि पहले मुकाबले में आप अपनी बेस्ट इलेवन उतारें। इसलिए शार्दुल ठाकुर की जगह पहले मुकाबले में नहीं बनती है। भारत को अपने तीनों प्रमुख गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए, ताकि वो कंगारू टीम पर दबाव बना सकें।

2.कुलदीप यादव

कुलदीप यादव
कुलदीप यादव

कुलदीप यादव एक जबरदस्त स्पिनर हैं। युजवेंद्र चहल के साथ मिलकर उन्होंने भारतीय टीम को काफी मैच जिताए हैं। हालांकि इस वक्त उनका फॉर्म अच्छा नहीं है। हाल ही में हुए आईपीएल में वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

वहीं भारतीय टीम के पास रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल के रूप में दो बेहतरीन स्पिनर मौजूद हैं। अगर मौजूदा फॉर्म को देखें तो फिर इन्हीं दोनों खिलाड़ियों की जगह प्लेइंग इलेवन में बनती है और कुलदीप यादव को पहले ही मुकाबले में शामिल करने की गलती नहीं करनी चाहिए।

1.शुभमन गिल

शुभमन गिल
शुभमन गिल

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी आईपीएल में एक खराब पैच के बाद आ रहे हैं, ऐसे में उनका कॉन्फिडेंस शायद अभी उतना अच्छा नहीं होगा। टीम के साथ कुछ और समय बिताने के बाद धीरे-धीरे उनका आत्मविश्वास लौटेगा और तब उन्हें भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह देनी चाहिए। अभी टीम को मयंक अग्रवाल और शिखर धवन की सलामी जोड़ी के साथ पहले वनडे में उतरना चाहिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications