आईपीएल (IPL) के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका आगाज 27 नवंबर से होगा। उससे पहले दोनों टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं।
वनडे सीरीज की अगर बात करें तो पहला मुकाबला 27 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा। दूसरा मैच भी इसी मैदान पर होगा। वहीं तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 2 दिसंबर को कैनबरा में खेला जाएगा। भारत की वनडे टीम में इस बार दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा नहीं हैं। उन्हें केवल टेस्ट मैचों के लिए ही टीम में शामिल किया गया है। यही वजह है कि टीम की बल्लेबाजी में उतना अनुभव नहीं है।
भारत ने वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में कई जबरदस्त खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं। हालांकि वनडे सीरीज में कुछ प्लेयर ऐसे भी होंगे जिन्हें शायद एक भी मुकाबला खेलने का मौका ना मिले। इसकी वजह ये है कि सिर्फ 3 ही मैच होने के कारण सभी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका देना आसान नहीं होगा। हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं जिन्हें शायद वनडे सीरीज में एक भी मुकाबले में प्लेंइग इलेवन में जगह ना मिले।
3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें शायद वनडे सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका ना मिले
3.शुभमन गिल
![शुभमन गिल](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/b9c04-16058875939719-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/b9c04-16058875939719-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/b9c04-16058875939719-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/b9c04-16058875939719-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/b9c04-16058875939719-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/b9c04-16058875939719-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/b9c04-16058875939719-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/b9c04-16058875939719-800.jpg 1920w)
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी वनडे सीरीज में भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। वो एक सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन भारतीय टीम के पास के एल राहुल और शिखर धवन के रूप में जबरदस्त सलामी जोड़ी मौजूद है। दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। के एल राहुल ने जहां इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाए तो शिखर धवन ने लगातार 2 शतक लगाकर इतिहास रच दिया था। ऐसे में शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना काफी मुश्किल है।
मिडिल ऑर्डर में भी उनकी जगह नहीं बनती है, क्योंकि वहां पर श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ी पहले से ही मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें: भारतीय टेस्ट टीम के 4 खिलाड़ी जिन्हें अब शायद वनडे और टी20 मैचों में दोबारा खेलने का मौका ना मिले
2.कुलदीप यादव
![कुलदीप यादव](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/1b3a6-16058876380773-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/1b3a6-16058876380773-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/1b3a6-16058876380773-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/1b3a6-16058876380773-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/1b3a6-16058876380773-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/1b3a6-16058876380773-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/1b3a6-16058876380773-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/1b3a6-16058876380773-800.jpg 1920w)
कुलदीप यादव एक जबरदस्त स्पिनर हैं। युजवेंद्र चहल के साथ मिलकर उन्होंने भारतीय टीम को काफी मैच जिताए हैं। हालांकि इस वक्त उनका फॉर्म अच्छा नहीं है। हाल ही में हुए आईपीएल में वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।
वहीं भारतीय टीम के पास रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल के रूप में दो बेहतरीन स्पिनर मौजूद हैं। अगर मौजूदा फॉर्म को पैमाना बनाया गया तो फिर इन्हीं दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी और कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ेगा।
रविंद्र जडेजा ने आईपीएल में गेंदबाजी के अलावा जबरदस्त बैटिंग भी की थी और भारतीय टीम बिल्कुल भी नहीं चाहेगी कि उनके जैसा खिलाड़ी मैदान से बाहर रहे।
1.मयंक अग्रवाल
![मयंक अग्रवाल](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/60382-16058877967665-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/60382-16058877967665-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/60382-16058877967665-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/60382-16058877967665-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/60382-16058877967665-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/60382-16058877967665-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/60382-16058877967665-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/60382-16058877967665-800.jpg 1920w)
मयंक अग्रवाल भी भारतीय वनडे टीम का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें भी शायद पूरे सीरीज के दौरान बेंच पर बैठना पड़े। भारतीय टीम में शिखर धवन, के एल राहुल, कप्तान विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में इन्हीं खिलाड़ियों को मौका मिलने के आसार ज्यादा हैं।
अगर कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं हुआ तो इसी क्रम में टीम का बैटिंग ऑर्डर शायद रहेगा। ऐसे में मयंक अग्रवाल जो आईपीएल में काफी बेहतरीन फॉर्म में थे उन्हें मैदान में उतरने का मौका मिलने की संभावना काफी कम ही है।