आईपीएल (IPL) के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका आगाज 27 नवंबर से होगा। उससे पहले दोनों टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं।
वनडे सीरीज की अगर बात करें तो पहला मुकाबला 27 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा। दूसरा मैच भी इसी मैदान पर होगा। वहीं तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 2 दिसंबर को कैनबरा में खेला जाएगा। भारत की वनडे टीम में इस बार दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा नहीं हैं। उन्हें केवल टेस्ट मैचों के लिए ही टीम में शामिल किया गया है। यही वजह है कि टीम की बल्लेबाजी में उतना अनुभव नहीं है।
भारत ने वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में कई जबरदस्त खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं। हालांकि वनडे सीरीज में कुछ प्लेयर ऐसे भी होंगे जिन्हें शायद एक भी मुकाबला खेलने का मौका ना मिले। इसकी वजह ये है कि सिर्फ 3 ही मैच होने के कारण सभी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका देना आसान नहीं होगा। हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं जिन्हें शायद वनडे सीरीज में एक भी मुकाबले में प्लेंइग इलेवन में जगह ना मिले।
3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें शायद वनडे सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका ना मिले
3.शुभमन गिल
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी वनडे सीरीज में भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। वो एक सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन भारतीय टीम के पास के एल राहुल और शिखर धवन के रूप में जबरदस्त सलामी जोड़ी मौजूद है। दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। के एल राहुल ने जहां इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाए तो शिखर धवन ने लगातार 2 शतक लगाकर इतिहास रच दिया था। ऐसे में शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना काफी मुश्किल है।
मिडिल ऑर्डर में भी उनकी जगह नहीं बनती है, क्योंकि वहां पर श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ी पहले से ही मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें: भारतीय टेस्ट टीम के 4 खिलाड़ी जिन्हें अब शायद वनडे और टी20 मैचों में दोबारा खेलने का मौका ना मिले