भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां पर उनकी शुरुआत काफी निराशाजनक हुई है। भारतीय टीम को सीरीज के पहले दोनों वनडे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों ही मैचों में टीम के गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए, हालांकि बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। कंगारू टीम ने दोनों वनडे मुकाबलों में 350 से ज्यादा रन बनाए।भारतीय टीम के अब तक प्रदर्शन को देखकर लग रहा है कि ये दौरा उनके लिए काफी लंबा रहने वाला है। टीम के अब तक के प्रदर्शन को देखकर लगता नहीं है कि वो कंगारू टीम को कड़ी चुनौती दे पाएंगे। फील्डिंग से लेकर लगभग हर डिपार्टमेंट में टीम बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आई है।ये भी पढ़ें: 5 सबसे बेहतरीन ऑल टाइम गेंदबाजी रन-अपभारतीय टीम अभी तक कुल मिलाकर लगातार 5 वनडे मुकाबले हार चुकी है और जिस तरह का खेल अभी तक टीम ने दिखाया है उसे देखते हुए आगे के मैच भी काफी मुश्किल रहने वाले हैं। भारतीय टीम वनडे सीरीज तो हार चुकी है लेकिन ऐसा लगता है कि इस दौरे पर हर सीरीज में टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हाल ही में ट्वीट कर कहा था कि ऑस्ट्रेलिया इस दौरे पर भारतीय टीम को तीनों फॉर्मेट में आसानी से हरा देगी।Early call ... I think Australia will beat India this tour in all formats convincingly ... #AUSvIND— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 27, 2020हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि क्यों भारतीय टीम को इस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों सीरीज में हार का सामना करना पड़ सकता है। 3 कारण क्यों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में हार सकती है1.रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाज का टीम में ना होनारोहित शर्माभारतीय टीम इस दौरे पर रोहित शर्मा के बिना गई है और इसी वजह से उनके लिए ये दौरा काफी मुश्किल साबित हो रहा है। रोहित शर्मा एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं और टीम को पहले दोनों वनडे मुकाबलों में उनकी कमी निश्चित तौर पर खली।दूसरे वनडे में 390 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 51 रनों से हारी। अगर रोहित शर्मा टीम में होते तो फिर भारत शायद बेहतर पोजिशन में होता। रोहित शर्मा अपनी लंबी-लंबी पारियों के लिए जाने जाते हैं और ऑस्ट्रेलियाई कंडीशंस से भलीभांति वो परिचित भी हैं। ऐसे में नका टीम में ना होना काफी खल रहा है।ना केवल वनडे बल्कि टी20 और टेस्ट मैचों में भी उनकी कमी काफी खलेगी। अगर रोहित शर्मा भारतीय टीम में होते तो नतीजे कुछ और भी हो सकते थे।