AUS v IND: 4 रिकॉर्ड जो बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली कर सकते हैं अपने नाम 

Virat Kohli 169 vs Australia in 2013-14

#ऑस्ट्रेलिया में 1,000 टेस्ट रन बनाने का मौका

Virat Kohli in Australia 2013-14

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर मात्र आठ रन बनाने के साथ ही विराट कोहली मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने एक हजार रनों के आंकड़े को पूरा कर लेगे। अभी तक विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके ही घर में खेले 8 टेस्ट मैचो में कुल 992 रन बना चुके हैं।

इस दौरान उनके बल्ले से पांच जोरदार शतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं और उनका सबसे बढ़िया स्कोर 169 का रहा है। विराट कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्षमण ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध उनकी ही सरजमीं पर एक हजार या उससे अधिक टेस्ट रन बना चुके हैं।

सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 20 टेस्ट मैचों के दौरान 1,809 रन बनाये, वहीं बात अगर राहुल द्रविड़ की करे, तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर 16 टेस्ट मैचो में 1,116 रन जोड़े। वेरी वेरी स्पेशल वीवीएस लक्षमण ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध उन्हीं की धरती पर 15 टेस्ट मैचों के दौरान 1,236 रन बनाये।

Quick Links