#कुमार संगकारा का रिकॉर्ड भी खतरे में
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार कुमार संगकारा का रिकॉर्ड भी खतरे में नजर आ रहा हैं। दरअसल हम एक कैलंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं। यह विश्व रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम पर दर्ज हैं।
कुमार संगकारा ने साल 2014 में एक कैलंडर ईयर में सर्वाधिक 2,868 रन बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया था और मौजूदा कैलंडर ईयर में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली 2,476 रन बना चुके हैं। बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान अगर विराट कोहली 392 रन बनाने में सफल रह पाते हैं, तो कुमार संगकारा का यह विश्व रिकॉर्ड तोड़ कर अपने नाम कर लेगे।
इतना ही नहीं विराट कोहली मात्र 24 रन बनाने के साथ ही इस साल कैलंडर ईयर में अपने 2,500 रनों के आंकड़े को भी छू लेंगे।