AUS vs IND - अगर भारत के टॉप ऑर्डर के गेंदबाज विकेट नहीं निकालेंगे तो फिर ऑलराउंडर्स से कुछ नहीं होगा - आकाश चोपड़ा

Nitesh
भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरे वनडे मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा और गेंदबाज एक बार फिर काफी महंगे साबित हुए। कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं दिखा जो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बना सके। इस बारे में पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर टीम के प्रमुख गेंदबाज विकेट नहीं निकालेंगे तो फिर मुश्किलें आएंगी और ऑलराउंडर्स उसकी भरपाई नहीं कर सकते हैं।

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कंगारू टीम के खिलाफ भारतीय टीम को मिली हार का एनालिसिस किया। उनके मुताबिक नई गेंद से भारतीय गेंदबाज विकेट नहीं चटका पा रहे हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम इसका फायदा उठाकर बड़े स्कोर बना रही है।

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में हार सकती है

उन्होंने कहा "अगर हम भारतीय गेंदबाजी को देखें तो नई गेंद से विकेट नहीं मिल रही है। पिछले 3 वनडे मुकाबलों की अगर बात करें तो भारत के खिलाफ सलामी जोड़ी ने 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये दो मैच इसमें शामिल हैं। अगर आप पहले 20 ओवरों में विकेट नहीं चटकाएंगे तो फिर कहीं भी गेंदबाजी करें उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।"

सिर्फ ऑलराउंडर्स से काम नहीं चलेगा - आकाश चोपड़ा

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या

आकाश चोपड़ा के मुताबिक भले ही हार्दिक पांड्या ने पार्ट टाइम गेंदबाजी करके स्टीव स्मिथ का विकेट निकाला लेकिन ये रणनीति नहीं काम करने वाली है।

उन्होंने कहा "हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी जरुर की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उन्होंने स्टीव स्मिथ का बड़ा विकेट भी निकाला लेकिन जब तक आपके प्रमुख गेंदबाज विकेट नहीं लेंगे तब तक आपका छठा, सातवां या आठवां बॉलिंग ऑप्शन काम नहीं आएगा। आप टीम में चाहे जितने भी ऑलराउंडर्स शामिल कर लें लेकिन जब तक मेन बॉलर विकेट नहीं चटकाएंगे तब तक दिक्कतें होंगी।"

आपको बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हार चुकी है। उन्हें दूसरे मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 389/4 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 338/9 का स्कोर ही बना सकी और लगातार पांचवें वनडे में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links

Edited by Nitesh