भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला एडिलेड में गुलाबी गेंद से यानि डे-नाईट होगा और आकाश चोपड़ा के मुताबिक इसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारतीय टीम से भारी है।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले का प्रीव्यू किया और इस दौरान ये प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से ज्यादा तैयार है। उन्होंने काफी ज्यादा गुलाबी गेंद से मुकाबले खेले हैं और उन्हें पता है कि इससे कैसे खेला जाता है और ट्विलाइट के अंदर क्या करना चाहिए। दूसरी चीज ये कि जब पिंक बॉल होती है तो फिर वो पिच पर घास बढ़ा देते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पिच की एक तस्वीर शेयर की है और मुझे लगा कि ये या तो क्राइस्टचर्च की पिच है या फिर वेलिंग्टन की पिच है। पिच पर इतनी घास कौन छोड़ता है, हालांकि अभी मैच में टाइम है।
कंडीशंस की वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम बेहतर स्थिति में है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक कंडीशंस को देखते हुए पहले डे-नाईट मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारत से भारी रहेगा। उन्होंने कहा,
इन दो प्वॉइंट्स को ध्यान में रखते हुए कि पिच पर घास इतनी ज्यादा है और दूसरा ये डे - नाईट टेस्ट मुकाबला है, बैलेंस थोड़ा ऑस्ट्रेलिया की तरफ है। भले ही ये मुकाबला एडिलेड में ही क्यों ना हो जो भारतीय टीम की फेवरिट रही है।
आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने भी कहा था कि ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा इस सीरीज में भारी है। उन्होंने कहा था,
निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। वे अपने घरेलू मैदान में खेल रहे हैं। अगर भारतीय टीम पिंक बॉल टेस्ट मैच इंडिया में ही खेल रही होती तो मैं कहता कि 80 प्रतिशत मुकाबला हमारे पक्ष में है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक कई डे-नाईट टेस्ट मुकाबले खेले हैं और उन्हें परिस्थितियों के बारे में ज्यादा अच्छी तरह से पता है।
ये भी पढ़ें: AUS vs IND - सुनील गावस्कर के मुताबिक ऋद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत को पहले टेस्ट मैच में जगह मिलेगी