ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 दिसंबर को कैनबरा में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली है और तीसरे मैच में भारतीय टीम वाइटवॉश बचाने के इरादे से उतरेगी। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने अपने पिछले पांच वनडे मैच गंवाए हैं।
पहले दोनों मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 370 से ऊपर का स्कोर बनाकर भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। जवाब में भारतीय टीम ने भी दोनों मैच में 300 से ऊपर का स्कोर बनाया, लेकिन लक्ष्य से काफी दूर रह गए। तीसरे मैच से पहले डेविड वॉर्नर के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है और इसका फायदा भारतीय टीम उठाना चाहेगी।
AUS और IND की टीमों पर एक नजर
ऑस्ट्रेलिया
आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एंड्रू टाई और एडम जैम्पा।
भारत
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, टी नटराजन और संजू सैमसन।
AUS और IND की तीसरे वनडे के लिए संभावित प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया:
आरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, मोइसेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर/सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड
भारत:
शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी/टी.नटराजन, नवदीप सैनी/शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह
मैच डिटेल
मैच: ऑस्ट्रेलिया vs भारत, तीसरा वनडे
तारीख: 2 दिसंबर 2020, भारतीय समयअनुसार सुबह 9:10 बजे से
जगह : मनुका ओवल, कैनबरा
पिच रिपोर्ट
कैनबरा में भी एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिल सकती है, जिसका फायदा वो उठाना चाहेंगे, लेकिन गेंद बल्ले पर अच्छे से आएगी और दोनों टीमों की नजर विशाल स्कोर खड़ा करने पर होगी। एक बार फिर टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने पर होगी और विशाल स्कोर खड़ा करना चाहेंगे।
AUS vs IND तीसरे वनडे के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
![Dream11](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/ac833-16068253032888-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/ac833-16068253032888-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/ac833-16068253032888-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/ac833-16068253032888-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/ac833-16068253032888-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/ac833-16068253032888-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/ac833-16068253032888-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/ac833-16068253032888-800.jpg 1920w)
Fantasy Suggestion #1: केएल राहुल, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, हार्दिक पांड्या, मिचेल स्टार्क, मोहम्मद शमी, एडम जैम्पा और जसप्रीत बुमराह।
कप्तान: स्टीव स्मिथ, उपकप्तान: विराट कोहली
Fantasy Suggestion #2: केएल राहुल, आरोन फिंच, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा।
कप्तान: आरोन फिंच, उपकप्तान: शिखर धवन