भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने लंबे समय बाद गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान हार्दिक पांड्या ने बॉलिंग की। इससे पहले चोट के कारण वो गेंदबाजी नहीं कर रहे थे लेकिन कप्तान विराट कोहली ने दूसरे मैच में उनसे गेंदबाजी कराई।दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ सिडनी वनडे में सभी भारतीय गेंदबाज काफी महंगे साबित हो रहे थे। इसी वजह से कप्तान विराट कोहली ने मयंक अग्रवाल से गेंदबाजी कराने का फैसला किया लेकिन वो भी महंगे साबित हुए। मयंक अग्रवाल ने अपने एक ओवर के स्पेल में 10 रन दे दिए। इसके बाद मजबूरन कप्तान कोहली को हार्दिक पांड्या से गेंदबाजी करानी पड़ी।हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ का बेहतरीन विकेट भी चटकायाहार्दिक पांड्या चोट की वजह से गेंदबाजी नहीं कर रहे थे लेकिन इस मुकाबले में कप्तान कोहली के पास कोई विकल्प नहीं बचा था और इसी वजह से रिस्क लेते हु्ए उन्होंने पांड्या को गेंद थमा थी। हार्दिक ने हले ओवर में 5 और दूसरे ओवर में सिर्फ 4 रन दिए। इसके अलावा तीसरे ओवर में उन्होंने स्टीव स्मिथ का बड़ा विकेट भी निकाला। हालांकि वो ज्यादा तेज गेंदबाजी नहीं कर रहे थे और उनकी स्पीड 125 से 135 के बीच ही थी।Hardik strikes!Steve Smith departs after a brilliant 104.Live - https://t.co/fkh0ST0JTx #AUSvIND pic.twitter.com/Yhg8GHZLBQ— BCCI (@BCCI) November 29, 2020इससे पहले ये खबर आ रही थी कि हार्दिक पांड्या इंजरी से बचने के लिए अपने बॉलिंग एक्शन में बदलाव कर रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या ओपन चेस्ट एक्शन पर काम कर रहे हैं। वहीं हार्दिक पांड्या ने खुद की गेंदबाजी को लेकर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं दूर की सोच रहा हूं ना कि अभी के बारे में। मैं बस एक प्रोसेस के तहत जा रहा हूं। मैं गेंदबाजी करने कब जा रहा हूं इस बारे में आपको बिल्कुल नहीं बता सकता लेकिन प्रक्रिया जारी है। नेट्स में, मैं गेंदबाजी कर रहा हूं, बस इतना है कि मैं खेल के लिए तैयार नहीं हूं लेकिन मैं गेंदबाजी कर रहा हूं।