पूर्व भारतीय बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दिलीप वेंगसरकर के मुताबिक मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग में के एल राहुल को मौका मिलना चाहिए जो इस वक्त काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं।
स्पोर्ट्सकीड़ा पर इंद्रानिल बसु के साथ खास बातचीत में दिलीप वेंगसरकर से पूछा गया कि के एल राहुल, पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल में से वे दूसरे ओपनर के तौर किसका चयन करेंगे। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,
ईमानदारी से कहूं तो ये काफी मुश्किल फैसला है। पृथ्वी शॉ स्क्वायर ऑफ द विकेट काफी अच्छा खेलते हैं। ऑस्ट्रेलियाई कंडीशंस में आपको स्क्वायर ऑफ द विकेट खेलना ही होता है। पृथ्वी शॉ उस एरिया में काफी ज्यादा रन बना सकते हैं। अगर पहले सेशन में उनका बल्ला चला तो कंगारू टीम बैकफुट पर जाएगी लेकिन उन्हें टीम में शामिल करना एक बड़ा चांस रहेगा।
के एल राहुल जब खेलते हैं तो फिर टीम का आत्मविश्वास बढ़ जाता है - दिलीप वेंगसरकर
दिलीप वेंगसरकर ने आगे कहा के एल राहुल उनके लिए बेटर च्वॉइस हैं। उन्होंने कहा कि वो के एल राहुल के बहुत बड़े फैन हैं और उन्हीं से ओपनिंग करना चाहेंगे। वेंगसरकर के मुताबिक,
मैं के एल राहुल को दूसरा ओपनर चुनना चाहुंगा, क्योंकि वो एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। वो काफी जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं और मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं। वो काफी शानदार तरीके से खेलते हैं। अगर आप देखें तो जिस तरह से उन्होंने टी20 मुकाबले या फिर कोई और फॉर्मेट खेला है उससे आपको काफी आत्मविश्वास मिलता है। इसलिए मयंक अग्रवाल के साथ दूसरे ओपनर के तौर पर मैं के एल राहुल का चयन करुंगा।
ये भी पढ़ें: कपिल देव ने बताया कि भारत vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में किसका पलड़ा भारी है