ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने गेंदबाजी और बैटिंग तो अच्छी की लेकिन टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा। भारतीय फील्डर्स ने कई कैच टपकाए। मार्नस लैबुशेन का कैच जसप्रीत बुमराह और पृथ्वी शॉ दोनों ने छोड़ा। इसके बाद मयंक अग्रवाल ने भी एक कैच टपकाया और फिर ऋद्धिमान साहा ने भी एक मौका गंवा दिया।
हालांकि लगातार कैच छोड़ने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आउट होते रहे और भारतीय टीम ने उन्हें दबाव में रखा। इसके बावजूद भारतीय फैंस टीम की इस फील्डिंग से खुश नहीं हैं। भारत जैसी टीम से इस तरह की फील्डिंग की उम्मीद नहीं की जाती है। हम कह सकते हैं कि अगर ये कैच पकड़े गए होते तो ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी पहले आउट हो गई होती। भारतीय टीम के लगातार कैच छोड़ने को लेकर ट्विटर पर भी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
ये भी पढ़ें: पहली पारी में रन आउट की वजह से विराट कोहली दूसरी पारी में शतक बना सकते हैं - अतुल वासन
भारतीय टीम की लगातार खराब फील्डिंग को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
ये भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने मोहम्मद आमिर के रिटायरमेंट को लेकर दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया