मेलबर्न टेस्ट मैच को लेकर पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि दिग्गज बल्लेबाज के एल राहुल और युवा खिलाड़ी शुभमन गिल निश्चित तौर पर इस मुकाबले के लिए टीम का हिस्सा होंगे।
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में होने वाले बदलावों के बारे में बात की।
ये भी पढ़ें: 3 मौके जब भारतीय खिलाड़ियों ने दिया स्लेजिंग का मुंह तोड़ जवाब
आकाश चोपड़ा के मुताबिक दूसरे टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ के खेलने की संभावना काफी कम ही है। उन्होंने कहा,
ऐसा लग रहा है कि पृथ्वी शॉ को दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी। उन्होंने बिल्कुल भी रन नहीं बनाया है और उनका कॉन्फिडेंस काफी नीचे गिर गया है। टीम मैनेजमेंट को किसी ऐसे प्लेयर को मौका देना चाहिए जो सही मेंटल स्पेस में हो और जिसे देखकर लगे कि ये खिलाड़ी सही शुरुआत दे सकता है।
आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल और के एल राहुल को लेकर दी प्रतिक्रिया
आकाश चोपड़ा के मुताबिक टीम मैनेजमेंट टॉप ऑर्डर में शुभमन गिल को मौका दे सकती है लेकिन मेरा वोट के एल राहुल को जाएगा। उन्होंने आगे कहा,
मेरा वोट के एल राहुल के साथ है लेकिन टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल के साथ जा सकती है। चाहे आप के एल राहुल के साथ ओपनिंग करें या फिर शुभमन गिल के साथ ओपन करें। इन दोनों खिलाड़ियों के ऊपर तलवार हमेशा लटकती रहेगी क्योंकि रोहित शर्मा अगले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। मयंक अग्रवाल, के एल राहुल और शुभमन गिल में से जिस किसी ने भी दूसरे टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन किया उसे अगले टेस्ट मुकाबले से बाहर कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी पारी में भारतीय टीम सिर्फ 36 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद से ही टीम में कई तरह के बदलाव के कयास लगाए जा रहे थे।
ये भी पढ़ें: सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी - तमिलनाडु टीम का हुआ ऐलान, दिनेश कार्तिक को बनाया गया कप्तान