सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु की टीम का ऐलान हो गया है। 20 सदस्यीय टीम की कप्तानी दिनेश कार्तिक को सौंपी गई है। वहीं ऑलराउंडर विजय शंकर को उप कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा टीम में आर साईं किशोर और मुरुगन अश्विन जैसे खिलाड़ियों को भी जगह मिली है।
तमिलनाडु सेलेक्शन पैनल के चीफ एस वासुदेवन ने स्पोर्टस्टार से खास बातचीत में कहा कि दिनेश कार्तिक एक पॉजिटिव कप्तान हैं। वो एक डायनेमिक इंसान हैं और टीम की कप्तानी के लिए बिल्कुल सही प्लेयर हैं। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है।
उन्होंने आगे कहा कि तमिलनाडु के क्रिकेटरों जैसे विजय शंकर को आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है। इसके अलावा अन्य प्लेयर तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं, इसलिए उन्हें टी20 फॉर्मेट का अभ्यास है। वासुदेवन के मुताबिक इन क्रिकेटरों ने ज्यादा क्रिकेट खेला नहीं है और इसी वजह से मैदान में उतरने के लिए बेताब हैं।
इससे पहले 17 दिसंबर को तमिलनाडु की संभावित टीम का ऐलान हुआ था। सीनियर इंडिया ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और लेफ्ट ऑर्म पेसर टी नटराजन सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इस वक्त ये तीनों खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं।
ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनके क्रिकेट स्तर में सुधार द्रविड़-कुंबले की लीडरशिप में हुआ
इसके अलावा आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी इस बार टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वरुण चक्रवर्ती अभी अपने कंधे की चोट से ही उबर रहे हैं और इस वक्त 12 हफ्ते के रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। वहीं मुरली विजय को भी टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि वो संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में जरुर शामिल थे।
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु की टीम इस प्रकार है
दिनेश कार्तिक, विजय शंकर (उप कप्तान), बाबा अपराजित, बी इंद्रजीत, एम शाहरुख खान, सी हरि निशांथ, एन जगदीशन, के बी अरुण कार्तिक, प्रदोष रंजन पॉल, एम मोहम्मद, संदीप वॉरियर, मुरुगन अश्विन, आर साईं किशोर, एम सिद्धार्थ, अस्विन क्रिस्ट, एल सूर्यप्रकाश, आर एस जगन्नाथ श्रीनिवास, आर सोनू यादव, जे कौशिक और जी पेरियासैमी।
ये भी पढ़ें: 3 ऐसे क्रिकेटर जो सोशल मीडिया पर वीरेंदर सहवाग को दे सकते हैं टक्कर