ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने भारत (Indian Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की से ओपनिंग कराए जाने की बात कही है। उन्होंने नेशनल सेलेक्टर्स से कहा है कि वो विल पुकोवस्की का चयन करन उनसे ही ओपनिंग करवाएं। मार्क टेलर ने इसके अलावा पुकोवस्की के 2018-19 के समर में मेंटल हेल्थ को लेकर 6 हफ्ते का ब्रेक लेने के फैसले का भी समर्थन किया।
विल पुकोवस्की को भारत के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम में चुना गया है। चैनल 9 के "स्पोर्ट्स संडे" पर बातचीत में मार्क टेलर ने कहा " मैं जो बर्न्स की जगह विल पुकोवस्की से ओपनिंग करवाउंगा। बर्न्स का टेस्ट क्रिकेट में औसत 38 का है और वो ऑस्ट्रेलिया के एक बेहतरीन प्लेयर हैं। लेकिन दूसरी तरफ पुकोवस्की ने दो दोहरे शतक घरेलू क्रिकेट में बनाए और उन्होंने कहा है कि वो तैयार हैं। वो फॉर्म में हैं इसलिए उनका चयन ज्यादा सही है। उनके पास इतनी क्षमता है कि वो अगले दशक के प्लेयर बन सकते हैं।"
ये भी पढ़ें: "किंग्स इलेवन पंजाब को शेल्डन कॉट्रेल और ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर देना चाहिए"
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने विल पुकोवस्की की बजाय जो बर्न्स और डेविड वॉर्नर की जोड़ी से ही ओपनिंग कराए जाने की बात कही थी। उनके मुताबिक जो बर्न्स और डेविड वॉर्नर की जोड़ी का रिकॉर्ड सलामी बल्लेबाज के तौर पर काफी अच्छा रहा है। इनका औसत 50 से ऊपर का है और न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में इस जोड़ी ने अहम भूमिका निभाई थी।
विल पुकोवस्की ने घरेलू क्रिकेट में किया शानदार प्रदर्शन
आपको बता दें कि विल पुकोवस्की ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने शेफील्ड शील्ड की 3 पारियों में 2 दोहरे शतक की बदौलत कुल 495 रन बनाए थे और इस दौरान उनका औसत 247.5 का रहा। वहीं दूसरी तरफ जो बर्न्स बिल्कुल भी फॉर्म में नहीं हैं और उन्होंने 5 पारियों में केवल 57 रन बनाए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी।
ये भी पढ़ें: IPL 2020 - 3 चौंकाने वाली रणनीति जो इस सीजन टीमों के लिए काफी कारगर साबित हुई