इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उनके मुताबिक इस दौरे पर गई टीम इंडिया को एक भी फॉर्मेट में जीत नहीं मिलेगी। माइकल वॉन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया तीनों ही प्रारूपों में भारतीय टीम को हरा देगी।
माइकल वॉन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक के बाद एक 3 ट्वीट किए और भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर बयान दिया। भारतीय टीम सिडनी में खेले गए पहले वनडे में 6 बल्लेबाज और 5 गेंदबाजों के साथ उतरी और मॉइकल वॉन ने इसको लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा "ये भारतीय वनडे टीम मुझे ओल्ड स्कूल की तरह लगती है। टीम के पास केवल 5 ही गेंदबाजी विकल्प हैं और बैटिंग में भी गहराई नहीं है।"
इसके बाद माइकल वॉन ने एक और ट्वीट किया और कहा कि ये थोड़ा जल्दी है लेकिन मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को तीनों ही फॉर्मेट में आसानी से हरा देगी।
इसके बाद पहले वनडे में भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर भी माइकल वॉन ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "भारतीय टीम का ओवर रेट काफी ज्यादा रहा। बॉडी लैंग्वेज काफी डिफेंसिव था। फील्डिंग का जो स्तर था वो भी काफी हैरान करने वाला था और गेंदबाजी एकदम साधारण थी। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। मेरे हिसाब से ये भारत के लिए काफी लंबा दौरा होने वाला है।"
हर्षा भोगले ने दी माइकल वॉन के ट्वीट पर प्रतिक्रया
दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने माइकल वॉन ने एक ट्वीट का जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि इस टीम की यही प्रॉब्लम है। जो गेंदबाज हैं वो बैटिंग नहीं करते हैं और बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं। इसके अलावा ऐसे प्लेयर ज्यादा आ भी नहीं रहे हैं।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले वनडे में भारत को 66 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 374/6 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 308/8 का स्कोर ही बना सकी।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड सरकार की तरफ से पाकिस्तान टीम को चेतावनी मिलने के बाद शोएब अख्तर ने दी प्रतिक्रिया
Published 28 Nov 2020, 13:49 IST