ऑस्ट्रेलिया vs इंडियाइंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उनके मुताबिक इस दौरे पर गई टीम इंडिया को एक भी फॉर्मेट में जीत नहीं मिलेगी। माइकल वॉन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया तीनों ही प्रारूपों में भारतीय टीम को हरा देगी।माइकल वॉन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक के बाद एक 3 ट्वीट किए और भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर बयान दिया। भारतीय टीम सिडनी में खेले गए पहले वनडे में 6 बल्लेबाज और 5 गेंदबाजों के साथ उतरी और मॉइकल वॉन ने इसको लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा "ये भारतीय वनडे टीम मुझे ओल्ड स्कूल की तरह लगती है। टीम के पास केवल 5 ही गेंदबाजी विकल्प हैं और बैटिंग में भी गहराई नहीं है।"This Indian ODI team is to old school for me .... Just 5 bowling options & the batting isn’t deep enough !!! #AUSvsIND— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 27, 2020इसके बाद माइकल वॉन ने एक और ट्वीट किया और कहा कि ये थोड़ा जल्दी है लेकिन मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को तीनों ही फॉर्मेट में आसानी से हरा देगी।Early call ... I think Australia will beat India this tour in all formats convincingly ... #AUSvIND— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 27, 2020इसके बाद पहले वनडे में भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर भी माइकल वॉन ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "भारतीय टीम का ओवर रेट काफी ज्यादा रहा। बॉडी लैंग्वेज काफी डिफेंसिव था। फील्डिंग का जो स्तर था वो भी काफी हैरान करने वाला था और गेंदबाजी एकदम साधारण थी। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। मेरे हिसाब से ये भारत के लिए काफी लंबा दौरा होने वाला है।"India’s over rate is appalling ... !!! Body language defensive ... fielding is my standard (shocking) ... Bowling ordinary !!! Aussies on the other hand have been outstanding ... Long tour for India me thinks ... #AUSvIND @FoxCricket @cricbuzz !!!— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 27, 2020हर्षा भोगले ने दी माइकल वॉन के ट्वीट पर प्रतिक्रयामाइकल वॉनदिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने माइकल वॉन ने एक ट्वीट का जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि इस टीम की यही प्रॉब्लम है। जो गेंदबाज हैं वो बैटिंग नहीं करते हैं और बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं। इसके अलावा ऐसे प्लेयर ज्यादा आ भी नहीं रहे हैं।It is an issue. Bowlers don't bat and batsmen don't bowl. And there aren't enough 2-in-1 players coming through either— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) November 27, 2020आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले वनडे में भारत को 66 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 374/6 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 308/8 का स्कोर ही बना सकी। ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड सरकार की तरफ से पाकिस्तान टीम को चेतावनी मिलने के बाद शोएब अख्तर ने दी प्रतिक्रिया